मेलबर्न। IND vs AUS: गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, टीम इंडिया ने 2 ट्रॉफी अपने नाम की है। फरवरी-मार्च में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया। फिर सितंबर में उसने एशिया कप भी जीता। लेकिन इन खिताबी जीत के अलावा गंभीर के आने के बाद से टीम इंडिया में प्लेइंग इलेवन से लेकर बैटिंग ऑर्डर तक कई ऐसे फैसले भी देखने को मिले हैं, जिसने सबको हैरान कर दिया है। यही सिलसिला ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टी20 सीरीज में भी चल रहा है और इसका असर दूसरे मैच में नजर आया, जहां टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा।
Australia win the second T20I by 4 wickets.#TeamIndia will look to bounce back in the next match.
Scorecard ▶ https://t.co/7LOFHGtfXe#AUSvIND pic.twitter.com/rVsd9Md9qh
— BCCI (@BCCI) October 31, 2025
दूसरे टी20 में चौंकाने वाला रहा बैटिंग क्रम
मेलबर्न में IND vs AUS टी20 सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया इस मैच में सिर्फ 125 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने इस स्कोर को सिर्फ 14 ओवर के अंदर ही हासिल कर लिया। लेकिन, इसकी वजह सिर्फ बैटिंग की नाकामी ही नहीं रही, बल्कि टीम सेलेक्शन से लेकर बल्लेबाजी क्रम के फैसले भी चौंकाने वाले रहे।
एशिया कप के दौरान जिस संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में उतारा गया था, उन्हें अचानक इस मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेज दिया। वहीं पिछले टी20 मैच में तीसरे नंबर पर आकर रन बनाने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद चौथे नंबर पर आए। उधर टी20 में तीसरे नंबर पर रनों की बारिश करने वाले तिलक वर्मा को इस मैच में 5वें नंबर पर भेजा और वो खाता भी नहीं खोल सके।
IND vs AUS : हेजलवुड की घातक गेंदबाजी से भारत ढेर, मेलबर्न टी-20 में रचा इतिहास
शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को भेजना पड़ा भारी
अगर ये काफी नहीं था तो सिर्फ 49 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज की जगह हर्षित राणा को बैटिंग के लिए भेजा गया। IND vs AUS इस मैच में राणा ने 35 रन बनाकर अभिषेक शर्मा के साथ एक अच्छी साझेदारी जरूर की लेकिन इसके लिए उन्होंने 33 गेंदें खेलीं।
Gautam Gambhir टीम के खराब प्रदर्शन से नाराज, पुजारा की होगी वापसी !!
वो न तो तेजी से रन बना सके और न ही स्ट्राइक रोटेट कर सके। इसका ही नतीजा था कि ओपनिंग में आकर 19वें ओवर तक खेलने वाले अभिषेक जहां सिर्फ 37 गेंद खेल सके तो वहीं 8वें ओवर में आकर 16वें ओवर में आउट होने वाले हर्षित ने इस दौरान 33 गेंदें खुद खेल लीं। दुबे आठवें नंबर पर आए और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।
IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में भारत को 4 विकेट से हराया, सिर्फ अभिषेक ने दिखाया दम
सबसे बड़ा सवाल अर्शदीप को बाहर रखने पर
सबसे बड़ा सवाल अर्शदीप सिंह को बाहर करने को लेकर बना हुआ है। अगर वनडे सीरीज के दौरान शुरुआती 2 मुकाबलों में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया गया तो वहीं IND vs AUS टी20 सीरीज के शुरुआती दोनों मैच में अर्शदीप सिंह को नहीं चुना गया। टी20 इंटरनेशनल में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज अर्शदीप की जगह टीम इंडिया ने 3 स्पिनर्स को उतारने का फैसला किया।
वहीं टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज के रूप में सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही थे, जबकि दूसरे पेसर हर्षित राणा अभी तक अपनी लय हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं। ऐसे में अर्शदीप को इस तरह से बाहर रखना लगातार सवालों के घेरे में आ रहा है।
