IND U19 vs ENG U19: आज फिर जलवा बिखेंरेंगे वैभव सूर्यवंशी, 2-0 की बढ़त हासिल करने उतरेगी यंग टीम इंडिया

446
Advertisement

लंदन। IND U19 vs ENG U19: इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शुरुआत की थी और पहले ही मैच में भारत ने अंग्रेजों को 6 विकेट से पीट दिया था। पहले मैच में इंडिया की टीम हर डिपार्टमेंट में जूनियर अंग्रेजों पर हावी दिखे थे और शानदार जीत के बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का दूसरा मैच आज दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। आयुष महात्रे की कप्तानी में इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में जीत हासिल करके मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली है और अब दोनों टीम अगला मैच काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में खेलेंगे।

DCA Jalore : अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता में जालोर C टीम की धमाकेदार जीत

बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है पिच, दिखेंगे चौके-छक्के

काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन की पिच पूरे मैच के दौरान बल्लेबाजी के अनुकूल बनी रहती है जिससे खिलाडिय़ों को शॉट लगाने का खूब मौका मिलता है। गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलती है, लेकिन मैच आगे बढऩे के साथ-साथ बल्लेबाजी करना आसान होता चला जाता है। यहां पर टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले बैटिंग करना पसंद करती है और यहां कि कंडीशन का फायदा उठाकर चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाती है। ऐसे में आज IND U19 vs ENG U19 मुकाबले में पिच की अहम भूमिका होगी।

Asia Cup 2025 : हाईब्रिड मॉडल पर होगा भारत-पाक मैच! जुलाई में जारी होगा शेड्यूल

प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम

इंडिया की टीम अब दूसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करके सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगी। IND U19 vs ENG U19 दूसरे मैच में जीत के लिए भारतीय टीम को प्लेइंग इलेवन का चयन सावधानी से करनी होगी। हालांकि पहले मैच में इंडिया का जिस तरह का प्रदर्शन हुआ था उसके बाद लगता नहीं है कि विनिंग कांबिनेशन में किसी तरह का छेड़छाड़ किया जाएगा। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हुआ तो इंडिया उसी प्लेइंग इलेवन का साथ उतर सकता है।

IND W vs ENG W: कप्तानी शतक और 200 प्लस का स्कोर, बड़ी जीत के साथ भारतीय महिलाओं के नाम बड़ा कीर्तिमान

वैभव-आयुष करेंगे पारी की शुरुआत

IND U19 vs ENG U19 आज के मुकाबले में इंडिया के लिए पारी की शुरुआत वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष महात्रे करेंगे जबकि इसके बाद विहान मलहोत्रा, मौल्यराज सिंह, अभिज्ञान कुंडू, राहुल कुमार बैटिंग लाइनअप में होंगे। गेंदबाजी की जिम्मेदारी आरएस अंबरीश, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा के हाथों में होगी जबकि कनिष्क ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएंगे।

Elite Women’s Boxing : ओलंपिक मेडलिस्ट निकहत जरीन की एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत

IND U19 vs ENG U19 दूसरे मैच में भारत की संभावित प्लेइंग XI

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), राहुल कुमार, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा।

Share this…