Corona के खौफ से दिल्ली का फिरोजशाह कोटला स्टेडियम बंद

1663
Advertisement

Corona पॉजिटिव कर्मचारी पहुंच गया डीडीसीए कार्यालय

पता चलने पर स्टेडियम स्थित कार्यालय भी अगले आदेशों तक बंद

नई दिल्ली। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम स्थित दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जबकि पता चला कि एक कर्मचारी Corona पॉजिटिव होने के बावजूद कार्यालय आ गया। मामले का पता चलने पर आनन-फानन में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम को अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है।

डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने इस संबंध में आदेश जारी किए। इसके अलावा पूरे स्टेडियम और कार्यालय परिसर को सेनेटाइज करने के निर्देश भी किए गए हैं। इतना ही नहीं, कई कर्मचारियों को आइसोलेशन से गुजरना होगा और Corona संक्रमित स्टाफ के संपर्क में आए लोगों की पहचान करनी होगी।

मनचंदा इस बात से नाराज हैं कि कर्मचारियों को बिना Corona निगेटिव प्रमाण पत्र के ही काम पर वापास आने दिया गया। पॉजिटिव आए स्टाफ मेंबर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अब नए सिरे से कोविड की गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार कोविड लक्षणों को लेकर जो भी व्यक्ति छुट्टी लेगा वह Corona परीक्षा कराए बिना दोबारा कार्यालय नहीं आएगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि इन आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाए और इस संबंध में लापरवाही नहीं बरती जाए।

Thomas and Uber cup 2020 में खेलेंगी पी वी सिंधु, बाई अध्यक्ष के आग्रह पर बदला फैसला

स्टेडियम खोलना जोखिम भरा

स्टेडियम बंद करने के संबंध में मनचंदा ने कहा, ‘Corona के इस मामले के कारण इस समय कोटला को खोलना जोखिम भरा हो सकता है। कार्यालय खुला था लेकिन अब हमें सब कुछ बंद करना होगा और सभी के आइसोलेशन का समय पूरा करने का पूरा के बाद हम इसे दोबारा खोलने पर विचार करेंगे। हम जोखिम नहीं ले सकते।’

बेन स्टोक्स के IPL खेलने पर संशय, परेशानी में राजस्थान रॉयल्स

Corona से ट्रेनिंग का काम भी खटाई में

इस पूरे घटनाक्रम का सीधा असर, फिरोजशाह कोटला में अपनी ट्रेनिंग के लिए आने वाले खिलाड़ियों पर पड़ेगा। कोरोना के कारण पिछले 5 महीनों से ट्रेनिंग बंद थी। अब डीडीसीए अक्टूबर की शुरुआत से अपने संभावित खिलाड़ियों के लिए चरणबद्ध तरीके से ट्रेनिंग शुरू करने की योजना बना रहा था लेकिन Corona के इस मामले के कारण अब इसमें समय लग सकता है। इसके अलावा पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में भी Corona के मामलों में काफी इजाफा हुआ है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply