Colvin Shield : बारिश से धुल गया पहला दिन, सिर्फ 30 ओवर का खेल

367
Colvin Shield 2025 final, Day 1, Jaipur vs Sri Ganganagar, Rain interrupted game, latest sports update
Advertisement

जयपुर। Colvin Shield फाइनल का पहला दिन बारिश के कारण धुल गया। पूरे दिन में महज 30 ओवर्स का ही खेल खेला जा सका। इसके बाद बारिश शुरू हो गई और तेज बारिश के चलते मैच आगे खेला ही नहीं जा सका। बारिश आने तक जयपुर की टीम ने 30 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए थे। टीम के लिए मानेंद्र सिंह ने 45 रन बनाए। जबकि अभिजीत तोमर 23 रनों पर नाबाद हैं। श्रीगंगानगर के लिए सलाऊद्दीन ने 10 रन देकर 1 विकेट हांसिल किया।

Soft Tennis : नेशनल जूनियर सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप के लिए राजस्थान टीम घोषित

Colvin Shield Final : पहले दिन का संक्षिप्त स्कोर:

  • जयपुर पहली पारी: 73/1 (30 ओवर)

  • बल्लेबाज:

    • मानेन्द्र सिंह – 45 रन

    • अभिजीत तोमर – 23 रन (नाबाद)

  • श्रीगंगानगर की ओर से:

    • सलाऊद्दीन – 10 रन देकर 1 विकेट

विकेट को तरसे भारतीय गेंदबाज, लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 117/0

जयपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाजों ने संयमित शुरुआत की और मानेन्द्र सिंह ने शानदार 45 रन बनाए। अभिजीत तोमर क्रीज पर टिके हुए हैं। श्रीगंगानगर के गेंदबाज सलाऊद्दीन ने एकमात्र विकेट लिया। बारिश के कारण पहले दिन का खेल केवल 30 ओवर ही हो सका। मौसम विभाग के अनुसार अगले दिन भी बादल छाए रहने की संभावना है। आगे की रणनीति और मौसम की स्थिति दोनों ही मुकाबले की दिशा तय करेंगे।

Share this…