BAN vs SL: आज किसे मिलेगा नागिन डांस का मौका?, श्रीलंका-बांग्लादेश में होगी रोचक भिड़ंत

282
Advertisement

दुबई। BAN vs SL: अपने पहले मैच में हांगकांग पर आसान जीत से उत्साहित बांग्लादेश की टीम आज एशिया कप के ग्रुप बी मुकाबले में छह बार के चैंपियन श्रीलंका से भिड़ेगी, जो इस मुश्किल ग्रुप का भाग्य तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है। एशिया कप खिताब की तलाश में लगे बांग्लादेश के अभियान की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान लिटन दास ने 59 रन की पारी की मदद से बांग्लादेश ने हांगकांग पर सात विकेट से जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने इस मैच में भले ही आसानी से जीत हासिल की, लेकिन कुछ ऐसे विभाग हैं जिनमें उसकी कमजोरी खुलकर सामने आई। इनमें गेंदबाजी विभाग प्रमुख है।

बांग्लादेश को करनी होगी गेंदबाजी पर मेहनत

IND vs BAN: शुभमन-पुजारा के शतक, जीत के लिए बांग्लादेश को 471 रन की दरकार

पिछले मुकाबले में तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और लेग स्पिनर रिशाद हुसैन विकेट लेने के बावजूद रन लुटा बैठे। BAN vs SL मैच में ऐसी कोई भी गलती बांग्लादेश को भारी पड़ सकती है। श्रीलंका की टीम तीनों विभाग में संतुलित नजर आती है और बांग्लादेश को इसकी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। चरिथ असलंका की अगुवाई में श्रीलंका ने एक मजबूत टीम तैयार की है जिसमें शीर्ष क्रम की मजबूती, मध्य क्रम की ताकत और संयुक्त अरब अमीरात की परिस्थितियों के लिए अनुकूल स्पिन आक्रमण शामिल है। पथुम निसंका, कुसल मेंडिस और कुसल परेरा शीर्ष क्रम में स्थिरता प्रदान करते हैं, जबकि असलांका, दासुन शनाका और कामिन्दु मेंडिस की मौजूदगी में श्रीलंका की बल्लेबाजी की गहराई का पता चलता है।

Asia Cup: बड़ी जीत के बावजूद भारत से काफी पीछे पाकिस्तान, अंक तालिका का ऐसा है हाल

इस बार काफी मजबूत दिख रही श्रीलंकाई टीम

श्रीलंका ने मध्यक्रम के बल्लेबाज जनिथ लियानागे को भी टीम में शामिल किया है। उन्हें तीन साल बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वापसी का मौका मिला है। उन्होंने हाल में जिम्बाब्वे के विरुद्ध 70 रन की मैच विजेता पारी खेली थी। स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा की वापसी से टीम को और मजबूती मिली है, जो हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर चुके हैं। यूएई की धीमी पिचों पर BAN vs SL आज के मुकाबले में श्रीलंका के स्पिनर हसरंगा, महेश तीक्ष्णा और दुनिथ वेल्लालेगे प्रभावी साबित हो सकते हैं, जबकि तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना गेंद से विविधता प्रदान करते हैं।

ENG vs SA: इंग्लैंड का बड़ा धमाका, दूसरे टी20 में ठोंक डाले 300 से ज्यादा रन; द. अफ्रीका को दी करारी मात

बांग्लादेश के काफी अहम है आज का ग्रुप मुकाबला

बांग्लादेश की टीम लिट्टन और तौहीद हदोय से अपने बल्लेबाजी फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद करेगी। उसे गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का नई गेंद के साथ और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी। अफगानिस्तान (4.700) नेट रन रेट के आधार पर बांग्लादेश (1.001) से काफी आगे है, इसलिए BAN vs SL यह मुकाबला अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। दरअसल, प्रत्येक ग्रुप से केवल दो टीमें ही आगे बढ़ सकती हैं। ऐसे में अगर तीन टीमों के अंक समान रहते हैं तो नेट रन रेट निर्णायक साबित हो सकता है। ऐसी स्थिति में बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों पर अब बड़े अंतर से जीत हासिल करने का दबाव होगा।

IND vs BAN 1st ODI: जीता हुआ मैच हारा भारत, बांग्लादेश ने 1 विकेट से दी शिकस्त

Asia Cup 2025 में IND vs PAK मैच पर बढ़ा विवाद, फैंस में जबरदस्त नाराजगी, मैच बायकॉट की अपील

BAN vs SL आज के मैच में दोनों टीमें इस प्रकार है

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन।

श्रीलंका: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, कमेंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, जेनिथ लियानगे, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, वाङ्क्षनदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना।

Share this…