सिडनी। AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत की उम्मीद जैसी फैंस ने की थी कुछ वैसा ही देखने को मिला। पर्थ टेस्ट के पहले दिन के खेल में कुल 19 विकेट गिरे और अब दूसरे दिन महज 132 रनों के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ऑआउट हो गई है। आज ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट नाथन लेयॉन के रूप में गिरा जो महज 4 रन बना सके। अब इंग्लैंड के पास पहली पारी के लिहाज से 40 रनों की बढ़त हासिल है। इससे पहले टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी टीम महज 172 रन पर ढेर हो गई। इस धुरंधर ने 7 इंग्लिश बैटर का शिकार किया। अंग्रेज गेंदबाजों ने पलटवार किया और ऑस्ट्रेलिया के 123 रन पर 9 विकेट गिरा दिया।
Brydon Carse heaps praise on England captain Ben Stokes after his five-wicket haul against Australia in Perth 💪#WTC27 | #AUSvENG
More 👉 https://t.co/Sfx4mZtuJg pic.twitter.com/5ePcD1pFJV
— ICC (@ICC) November 22, 2025
अब दूसरे दिन बड़ी बढ़त लेना चाहेगा इंग्लैंड
अब इंग्लैंड दूसरे दिन की ऑस्ट्रेलियाई को ऑल आउट करने के बाद बड़ी बढ़त लेने की फिराक में होगा। पहले दिन के खेल में यह साफ हो गया कि पिच पर रन बनाना बहुत मुश्किल है। आउटफील्ड धीमा है और पिच की सतह में अतिरिक्त उछाल है। कप्तान बेन स्टोक्स की नजर ऑस्ट्रेलिया पर कम से कम 200 रन की बढ़त बनाने की होगी। जिस तरह पर्थ में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है। ऐसे में आज बल्लेबाज पलटवार करना चाहेंगे। ऐसे में एशेज 2025-26 का पहला मुकाबला रोमांच के चरम पर है। AUS vs ENG मुकाबले का दूसरा दिन दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है।
कप्तान बेन स्टोक्स ने ढहा दी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क की कहर ढाती गेंदबाजी के दम पर जब इंग्लैंड को पहली पारी में 33 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट किया तो बड़ा स्कोर कर बढ़त लेने की चाहत थी। लेकिन, कप्तान बेन स्टोक्स ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया का सपना चकनाचूर कर दिया। जोफ्रा आर्चर और ब्राइडन कार्स ने ऐसी गजब गेंदबाजी की जिसने AUS vs ENG एशेज के रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज सीरीज का पहला मुकाबला अहम माना जा रहा था। कप्तान पैट कमिंस के साथ स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड के बिना गेंदबाजी आक्रमण कमजोर नजर आ रहा था। मिचेल स्टार्क ने अकेले दम पर 7 विकेट निकालकर दोनों की कमी को खलने नहीं दी।
