French Open 2025 : नोवाक जोकोविच सेमीफाइनल में, टॉप सीड जैनिक सिनर से होगा मुकाबला

792
Advertisement

पेरिस। French Open 2025 : सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच French Open 2025 के मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। क्वार्टर फाइनल में जोकोविच ने पहले सेट में पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी की। सेमीफाइनल में अब जोकोविच का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर से होगा।

24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में तीसरे सीड एलेक्जेंडर ज्वेरेव को चार सेटों में 4-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराया। पहला सेट हारने के बाद जोकोविच ने मैच में शानदार वापसी की। इस जीत के साथ जोकोविच ने फ्रेंच ओपन में अपनी 101वीं जीत भी दर्ज की है। सिनर और जोकोविच दोनों के बीच अब तक 8 मुकाबले हुए हैं, जिनमें स्कोर 4-4 है। पिछले तीन मैचों में सिनर ने जीत हासिल की है।

French Open 2025 में टॉप सीड सबालेंका की अग्निपरीक्षा, सेमीफाइनल में आज डिफेंडिंग चैंपियन स्वियातेक से भिड़ंत

सिनर की ग्रैंड स्लैम में लगातार 19वीं जीत

इटली के टेनिस स्टार जैनिक सिनर भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान के एलेक्जेंडर बुब्लिक को 1 घंटे 49 मिनट में 6-1, 7-5, 6-0 से हराया। इस जीत के साथ सिनर ने ग्रैंड स्लैम में अपनी लगातार 19वीं जीत दर्ज की है। सेमीफाइनल में सिनर का मुकाबला अब नोवाक जोकोविच से होगा।

Suryakumar Yadav की प्रचंड़ फार्म जारी, IPL के तुरंत बाद इस लीग में मचाया धमाल

गौफ ने क्वार्टर फाइनल में कीज को हराया

महिला एकल में अमेरिकी खिलाड़ी कोको गौफ ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। गौफ ने क्वार्टर फाइनल में हमवतन मेडिसन कीज को हराया। उन्होंने कीज को 6-7(6), 6-4, 6-1 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल में गौफ का मुकाबला फ्रांसीसी वाइल्डकार्ड खिलाड़ी लोइस बॉइसन से होगा, जिन्होंने छठी वरीयता प्राप्त मिर्रा एंड्रीवा और तीसरी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला को हराकर सभी को चौंका दिया है।

Share this…