T20 WC 2026 वेन्यू पर बड़ी अपडेट, पाकिस्तान के लिए शिफ्ट होगा सेमीफाइनल का स्टेडियम

102
Advertisement

दुबई। T20 WC 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है और इसके लिए कुल 20 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। इसी वजह से क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट को लेकर अभी से उत्साहित हैं। अब एक रिपोर्ट में सामने आया है कि अहमदाबाद और कोलकाता के रूप में दो वेन्यू को सेमीफाइनल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2026 के सेमीफाइनल के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम और कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम को चुना गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आईसीसी ने 8 स्थानों पर अपनी मुहर लगा दी है। इनमें भारत के मुंबई, दिल्ली, चेन्नई के अलावा अहमदाबाद और कोलकाता शामिल हैं। वहीं श्रीलंका के तीन स्थान, कोलंबो में दो स्टेडियम और कैंडी में एक स्टेडियम को आखिरी रूप दिया गया है।

श्रीलंका में भी हो सकता है एक सेमीफाइनल

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगर T20 WC 2026 के सेमीफाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों में कोई भी सेमीफाइनल में पहुंचता है, तो वह मैच कोलंबो में खेला जाएगा। अगर दोनों में से कोई भी अंतिम चार में नहीं पहुंचता है, तो दोनों सेमीफाइनल भारत में खेले जाएंगे। फाइनल के लिए अभी तक कोई भी फैसला नहीं हुआ है। यह इस बात पर भी निर्भर करेगा कि फाइनल मैच में कौन-सी टीमें पहुंचती हैं। अगर पाकिस्तानी टीम फाइनल में पहुंचती है, तो फाइनल मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा।

IND vs SA : टीम इंडिया के सामने अब WTC चैंपियन साउथ अफ्रीका की चुनौती, देखिए पूरा शेड्यूल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेंगी कुल 20 टीमें

T20 WC 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों को पांच-पांच के ग्रुप में बांटा जाएगा। इसके बाद सुपर-8 राउंड खेला जाएगा। जहां दो ग्रुप होंगे और इनमें से चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेंगी। फिर खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर जीता था। टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत और श्रीलंका ने मेजबान होने के नाते क्वालीफाई किया है। वहीं अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज को पिछले टी20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन के आधार पर मौका मिला है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड ने टी20 रैंकिंग के दम पर जगह बनाई है।

Share this…