20 साल में पहली बार Ballon d’Or के लिए नॉमिनेट नहीं हुए रोनाल्डो, 8वीं बार खिताब जीत सकते हैं मैसी

0
76
Ronaldo not nominated for Ballon d'Or for the first time in 20 years, Messi can win the title for the 8th time
Pic Credit: @ballondor

पेरिस। विश्व के सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल पुरस्कार Ballon d’Or में इस वर्ष क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम नॉमिनेट नहीं हुआ हैं। ऐसा 20 सालों में पहली बार हुआ है, जब विश्व के सबसे प्रसिद्ध फुटबॉलर रोनाल्डो को इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया है। वे 2003 के बाद पहली बार इस पुरुस्कार से चूक गए है।

China Open Badminton: सात्विक-चिराग की जोड़ी भी पहले दौर में ही फेल, भारतीय चुनौती समाप्त

वहीं, अर्जेंटीना को तीसरी बार विश्व चैम्पीयन बनाने वाले लियोनिल मैसी की 1 साल बाद खिताब की दौड़ में वापसी हुई हैं। सात बार के Ballon d’Or विजेता लियोनेल मेस्सी इस बार अपने सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना शामिल होने के कारण इस पुरस्कार के प्रबल दावेदार माने जा हैं। मैसी के अलावा इस सूची में एर्लिंग हालैंड, करीम बेम्जेमा और फ़्रांस के युवा स्ट्राइकर किलियन म्बाप्पे को भी इस 30-सदस्यीय सूची में नामित किया गया था।

US Open 2023: अल्कारेज का धमाकेदार प्रदर्शन जारी, जेवरेव को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे

मैसी ने जीते सबसे ज्यादा खिताब

1956 से शुरु हुए इस पुरस्कार समारोह Ballon d’Or का खिताब सबसे ज्यादा बार अर्जेंटीना के लियोनिल मैसी ने जीता है। मैसी ने इस खिताब को कुल 7 बार जीता है। वहीं, दूसरे नंबर पर पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जिन्होंने यह खिताब कुल 5 बार अपने नाम किया है। मैसी ने इस खिताब को पहली बार 2009 में जीता था। उन्होंने अब-तक 7 बार (2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 और 2021) में यह ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, रोनाल्डो ने अब-तक 5 बार (2008, 2013, 2014, 2016 और 2017) यह ट्रॉफी हासिल की है।

Asia Cup 2023: IND vs PAK मुकाबले का रोमांच होगा किरकिरा, रविवार को कोलंबो में भारी बारिश की आशंका!

क्या है Ballon d’or

Ballon d’or अवॉर्ड फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका ‘फ्रांस फुटबॉल’ द्वारा हर साल दिए जाते हैं। यह अवॉर्ड क्लब और राष्ट्रीय टीम से एक साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। साल 1956 में पहली बार स्टेनली मैथ्यूज को यह पुरस्कार दिया गया था और तब से प्रत्येक वर्ष यह पुरस्कार दिया जाता है। 2018 से महिला फुटबॉलर्स को भी पुरस्कार देना भी शुरू किया गया। इस साल इसका 65वां संस्करण आयोजित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here