भारत ने जीती Asian Champions Trophy, पाकिस्तान तीसरे स्थान पर

0
365
India won Asian Champions Trophy 2024, defeated china in final by 1-0, Pakistan finished third
Advertisement

नई दिल्ली। Asian Champions Trophy : भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत ने ये टूर्नामेंट लगातार दूसरी बार जीता है। फाइनल में भारत ने मेजबान चीन को 1-0 से शिकस्त दी। डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर टूर्नामेंट खेलने उतरी भारतीय हॉकी टीम इस पूरे खिताबी अभियान में अजेय बनी रही। यह 5वां मौका है, जबकि भारत ने हॉकी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट Asian Champions Trophy को जीता हो।

मैच का एकमात्र गोल 51वें मिनट में जुगराज सिंह ने किया। चीन की टीम चार क्वार्टर के बाद भी गोल नहीं कर पाई। भारत को 4 जबकि चीन को 5 पेनल्टी कॉर्नर मिला। लेकिन दोनों टीम इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकीं। इससे पहले तीसरे प्लेस के लिए हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ कोरिया को 5-2 से हरा दिया।

Asian Champions Trophy का फाइनल आज, चीन से भिड़ेगा भारत

तीन क्वार्टर तक गोल के तरसती रहीं दोनों टीमें

भारत और चीन के बीच Asian Champions Trophy के फाइनल में पहले क्वार्टर का खेल बराबरी पर रहा। पहले क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने कई मौके बनाए, लेकिन चीन के डिफेंडर और गोलकीपर ने शानदार खेल दिखाते हुए उसे गोल में कन्वर्ट नहीं होने दिया। अभिषेक सिंह ने 8वें मिनट में गोल पर सीधा शॉट मारा। यहां चीन के गोलकीपर ने शानदार बचाव किया। दूसरे और तीसरे क्वार्टर में भी भारत और चीन की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। दूसरे क्वार्टर में चीन की टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी। भारतीय टीम को इस क्वार्टर में बहुत कम मौके मिले, लेकिन वह उसे गोल में नहीं बदल पाए। इसके बाद तीसरा क्वार्टर भी बिना गोल के रहा।

Asian Champions Trophy के फाइनल में भारत, सेमीफाइनल में कोरिया को 4-1 से मात

चौथे क्वार्टर में जुगराज का गोल

आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम ने मैच का एकमात्र गोल दागकर मैच में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत के लिए यह गोल जुगराज सिंह ने चौथे क्वार्टर के 7वें मिनट में किया। यहां कप्तान हरमनप्रीत ने अभिषेक को पास दिया। जिसके बाद डी के अंदर जुगराज ने डिफलेक्ट करके गोल कर दिया। मैच के 56वें मिनट में चीन ने भारतीय बढ़त को बराबर करने के लिए अपने गोलकीपर को हटा लिया, लेकिन चीन गोल करने में असफल रही। जुगराज का गोल डिसाइडर साबित हुआ।