Emerging Asia Cup: पाकिस्तान के बाद यूएई को धोया, सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

0
543
Emerging Asia Cup ind a vs uae a, After Beating Pakistan, India A Ease Past UAE For Second Consecutive Win
Advertisement

ओमान। Emerging Asia Cup 2024 के सेमीफाइनल के लिए इंडिया ए की टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। भारत ने इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया। इसके बाद इंडिया ए की टीम ने यूएई को भी हराया। यूएई के खिलाफ इंडिया ए ने एकतरफा मुकाबला अपने नाम किया। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में भारतीय खिलाडिय़ों ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। इसी के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। भारत से पहले अफगानिस्तान की टीम ने भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अफगानिस्तान ने भी टीम इंडिया की तरह अपने ग्रुप स्टेज के दौरान पहले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है।

16.5 ओवर में महज 107 रन ही बना सकी यूएई

पाकिस्तान की टीम को बुरी तरह से रौंदने के बाद टीम इंडिया का सामना Emerging Asia Cup में यूएई की टीम के साथ हुआ। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम काफी ज्यादा ऊंचे मनोबल के साथ उतरी। इस मुकाबले में यूएई ने पहले बल्लेबाजी की और उनकी टीम पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी भी नहीं कर सकी। वह 16.5 ओवर में 107 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी आई। जहां टीम को जीत के लिए 108 रनों की जरूरत थी। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में काफी तेजी से बल्लेबाजी की और सिर्फ 10.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 111 रन बनाए। इसी के साथ टीम इंडिया ने 7 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

अभिषेक शर्मा ने मचाई तबाही, 24 गेंदों में खेली 58 रनों की पारी

यूएई के 108 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 10.5 ओवर में ही Emerging Asia Cup का यह मैच जीत लिया। टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक पारी खेली। सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे अभिषेक ने 24 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 58 रन की पारी खेली। हालांकि इससे पहले टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट पहले ही ओवर में खो दिया था। प्रभसिमरन सिंह 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। उनके आउट होने के बाद अभिषेक ने कप्तान तिलक वर्मा के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की पार्टनरशिप की। इस दौरान तिलक 18 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए।

Sarfaraz Khan को जन्मदिन पर मिला सबसे बड़ा तोहफा, घर में गूंजी किलकारी

सेमीफाइनल में बांग्लादेश या श्रीलंका से होगी भारत की भिड़ंत

Emerging Asia Cup के सेमीफाइनल राउंड के बारे में बात करें तो टीम इंडिया का सामना सेमीफाइनल में बांग्लादेश या श्रीलंका से हो सकता है। दरअसल अफगानिस्तान की टीम इस वक्त पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं उनके फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि उनकी टीम पहले स्थान पर ही रहेगी। वहीं टीम इंडिया का भी पहले स्थान पर फिनिश करना तय ही माना जा रहा है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ग्रुप ए की दूसरे स्थान वाली टीम से भिड़ेगी। ऐसे में बांग्लादेश और श्रीलंका में से कोई एक ही टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।