Vinesh Phogat ने किया कुश्ती से संन्यास का ऐलान

0
369
Paris Olympics Indian Wrestler Vinesh Phogat announced his retirement from wrestling

पेरिस। Vinesh Phogat: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। Paris Olympics 50 किग्रा वेट कैटेगिरी के फाइनल से ठीक पहले ओवरवेट होने के कारण डिसक्वालिफाई होने के बाद अब विनेश ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है। उन्होंने गुरुवार सुबह 5.17 बजे एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- ’मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।’

वहीं बेहद ही निराशाजनक तरीके से डिसक्वालिफाई की गईं Vinesh Phogat को लेकर पूरे देश में दुख का माहौल है। पीएम मोदी से लेकर आम खेल प्रशंसक तक सभी विनेश को हौंसला बंधाने में जुटे हैं। इसी बीच हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने घोषणा की है कि राज्य सरकार विनेश को ओलंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की तरह ही सम्मानित करेगी।

डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील भी की

विनेश ने संन्यास के ऐलान से पहले बुधवार रात अपने डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील दायर की है। उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से मांग की कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। विनेश ने पहले फाइनल खेलने की मांग भी की थी। लेकिन उन्होंने अपील बदली और अब संयुक्त रूप से सिल्वर दिए जाने की मांग की। 7 अगस्त को विनेश का वजन उनकी तय कैटेगरी 50 किग्रा से 100 ग्राम ज्यादा निकला। इसके बाद ओलंपिक एसोसिएशन ने उन्हें फ्रीस्टाइल महिला कुश्ती के लिए अयोग्य घोषित कर दिया।

Paris Olympics: टूटा हॉकी में गोल्ड का सपना, सेमीफाइन हारा भारत, अब ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगी इंडिया

ओलंपिक से बाहर होने के बाद Vinesh Phogat की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोच विजय दाहिया उनसे मिलने पहुंचे तो विनेश ने उनसे कहा- ’किस्मत खराब थी कि हम मेडल से चूक गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा से कहा था कि वे रेसलर की मदद के तरीके तलाशें। पीएम ने उषा से इस मामले में विरोध दर्ज कराने को भी कहा था।

वजन घटाने के लिए करती रहीं रातभर एक्सरसाइज

भारतीय ओलंपिक टीम के डॉक्टर दिनशॉ पौडीवाला ने स्टेटमेंट जारी करके बताया कि विनेश और उनके कोच को 6 अगस्त की रात ही उनके ज्यादा वजन के बारे में पता चल गया था। इसके बाद विनेश पूरी रात नहीं सोईं और वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग जैसी एक्सरसाइज करती रहीं। विनेश ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए थे। उनके कपड़े भी छोटे कर दिए गए थे। इसके बावजूद उनका वजन नहीं घट पाया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि भारतीय दल ने विनेश को थोड़ा और समय देने की मांग की थी, लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी गई।

Paris Olympics: रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के साथ जेवलिन थ्रो के फाइनल में Neeraj Chopra

IOA ने कहा- रातभर कोशिशों के बावजूद वजन कुछ ग्राम ज्यादा रहा

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने कहा- यह बेहद खेदजनक है कि Vinesh Phogat को ज्यादा वजन के कारण महिला कुश्ती के 50 किग्रा कैटेगरी में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रातभर की कोशिशों के बावजूद सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक पाया गया। हम विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं। भारतीय दल आगे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा। हम आने वाली प्रतियोगिताओं पर फोकस करना चाहेंगे।