भारतीय फुटबॉल टीम के कोच बर्खास्त, FIFA क्वालिफायर में खराब प्रदर्शन पर फैसला

0
94
indian men football team head coach igor stimac Sacked, AIFF, FIFA World Cup 2026

AIFF ने पद से हटाया, नए कोच की नियुक्ति अभी नहीं

नई दिल्ली। AIFF : भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमैक को बर्खास्त कर दिया गया है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। यह फैसला FIFA World Cup 2026 क्वालीफायर के तीसरे राउंड में भारतीय फुटबॉल टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आया है, जिसमें ब्लू टाइगर्स चौथे राउंड में जगह बनाने से चूक गए थे। भारतीय टीम के इस खराब प्रदर्शन की गाज स्टिमैक पर गिरी। AIFF के उपाध्यक्ष एनए हारिस की अध्यक्षता में सीनियर अधिकारियों की एक वर्चुअल बैठक के दौरान स्टिमैक को हटाने का फैसला लिया गया।

गौरतलब है कि इगोर स्टिमैक फ्रांस में फीफा विश्व कप 1998 में तीसरे स्थान पर रहने वाली क्रोएशिया टीम का हिस्सा थे। उन्हें साल 2019 में स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन की जगह भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। इगोर का पांच साल का कार्यकाल भारतीय फुटबॉल के लिए मिलाजुला रहा है। स्टिमैक की कोचिंग में ही भारत ने 2021 और 2023 में दो बार सैफ चैंपियनशिप का खिताब जीता था। उनके नेतृत्व में भारत ने 2023 ट्राई-नेशन सीरीज़ और इंटरकांटिनेंटल कप भी जीता है।

T20 WC में फग्यूर्सन का बड़ा रिकॉर्ड, जीत के साथ न्यूजीलैंड की विदाई

इन टूर्नामेंट्स में सफल नहीं हुए इगोर

वहीं दूसरी ओर स्टिमैक के नेतृत्व में कई फुटबॉल इवेंट में भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक साबित हुआ। कतर में एएफसी एशियन कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने के बावजूद, भारत मुख्य इवेंट के ग्रुप स्टेज में एक भी अंक या गोल दर्ज नहीं कर सका। इसके अलावा भारत ने फीफा विश्व कप 2026 एएफसी क्वालीफायर के तीसरे राउंड में जगह बनाई, लेकिन मैदान पर निराशाजनक परिणामों के बाद आगे बढ़ने में असफल रहा। स्टिमैक ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना में हांगझोऊ एशियन गेम्स 2023 में भारतीय अंडर-23 टीम को भी कोचिंग दी थी, लेकिन राउंड ऑफ 16 से पहले टीम का मार्गदर्शन नहीं कर सके।

Babar Azam ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा, जानिए..

कैसा रहा स्टिमैक और ब्लू टाइगर्स का साथ

स्टिमैक ने 53 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बतौर कोच भारतीय सीनियर फुटबाल टीम का नेतृत्व किया, जिसमें उन्हें 19 मैचों में जीत, 14 ड्रॉ और 20 में हार मिली है। भारत अपने पिछले आठ अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत हासिल नहीं कर सका है। भारतीय फुटबॉल टीम के कोच के लिए इगोर स्टिमैक के स्थान पर अब कौन कोच होगा, इसकी घोषणा AIFF ने अभी नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here