CWG 2022 में भारत को अब तक 18 मैडल, तूलिका ने जूडो में सिल्वर, गुरदीप ने वेटलिफ्टिंग में जीता ब्रॉन्ज

0
1845

बर्मिंघम। CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक भारत 18 पदक जीत चुका है। CWG 2022 गेम्स के मैडल इवेंट के छठे दिन बुधवार को भारत ने दो और पदक जीते। तूलिका मान ने जूडो में सिल्वर और गुरदीप सिंह ने वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मैडल जीतकर देश का मान बढ़ाया। बुधवार को कुल 5 पदक भारत के खाते में आए।

भारत को अब तक सर्वाधिक पदक वेटलिफ्टिंग में प्राप्त हुए हैं। बुधवार को भारत कोई गोल्ड मैडल नहीं जीत सका। लेकिन कई खिलाड़ियों ने अपने मैडल पक्के किए। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बॉक्सिंग इवेंट में भारत के कम से कम तीन पदक पक्के हो गए हैं। जिसमें 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज पदक शामिल हैं।

भारत के लिए एक अच्छी खबर महिलाओं के टी20 क्रिकेट से भी आई। टीम इंडिया ने बारबडोस को 100 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स क्रिकेट के सेमीफाइनल का अपना दावा मजबूत किया है। पहले मैच में जीत की कगार पर पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलिया से हारने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब दो मैच लगातार जीत चुकी है। ऐसे में 24 साल बाद कॉमनवेल्थ में जगह बनाने वाले क्रिकेट में भी टीम इंडिया ने पदक की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

भारतीय जूडो प्लेयर तूलिका मान ने 78 KG वेट कैटेगरी में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। वो विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी स्कॉटलैंड की सारा एडलिंग्टन से मुकाबला हार गईं। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की सिडनी एंड्रयूज को 10-1 से हराया था और क्वार्टर फाइनल में मॉरिशस की ट्रेशी डरहोन को भी उन्होंने मात दी थी।

इसके अलावा भारतीय वेटलिफ्टर गुरदीप सिंह ने 109 किलो वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मैडल जीता। उन्होंने स्नैच राउंड में तीन प्रयासों में 167 किलो सबसे ज्यादा वजन उठाया। इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में उन्होंने 223 किलो का वजन उठाया। इस तरह कुल 390 किलो उठाने वजन उठाने के साथ गुरदीप ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया। पाकिस्तान के मुहम्मद नूह दस्तगीर बट ने कुल 405 किलो वजन उठाकर गोल्ड अपने नाम किया।

CWG 2022: स्क्वैश में सौरव घोषाल और ट्रैक एंड फील्ड में शंकर ने जीता कांस्य

CWG 2022: बॉक्सिंग में लवलीना बाहर, निकहत का मेडल पक्का 

बुधवार को भारत को बॉक्सिंग रिंग में बड़ा झटका लगा। भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन 70 किलो भार वर्ग में अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गईं। इसी के साथ वह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर हो गई हैं। उन्हें वेल्स की रोजी एकल्स ने 3-2 से हरा दिया।

CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बारबाडोस को रौंदा, रिकॉर्ड 100 रन से हराया

हालांकि इसके उलट विश्व चैंपियन भारत की निकहत जरीन ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना मैडल पक्का कर लिया है। निकहत ने 50 किलो वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं। निकहत ने क्वार्टर फाइनल में वेल्स की हेलेन जोन्स को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त दी। इससे पहले बॉक्सिंग में नीतू सिंह और मोहम्मद हुसामुद्दीन ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए पदक पक्का किया। नीतू ने क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तरी आयरलैंड की निकोल क्लॉयड को हराया। वहीं, मोहम्मद हुसामुद्दीन ने 57 किलो वेट कैटेगरी में नामीबिया के ट्राईअगेन मॉर्निंग डेवेलो को 4-1 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here