चेन्नई। IND vs BAN Test Series : जब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज चल रही थी तो किसी को भी गुमान नहीं था कि बांग्ला टीम पाकिस्तान को उसी के घर में क्लीन स्वीप कर देगी। लेकिन ऐसा हुआ और इस कारनामे को अंजाम देने में बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही। अब कल यानि 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। तो नजरें बांग्लादेश के उन्हीं 5 अहम खिलाड़ियों पर टिकी होंगी। भारतीय टीम को इन खिलाड़ियों पर खास नजर रखनी होगी। वहीं बांग्ला कप्तान नजमुल हुसैन शांतो भारत के खिलाफ भी उलटफेर की उम्मीद पाले चेन्नई पहुंचे हैं। इस स्टोरी में हम आपको पांच ऐसे खिलाड़ियों के विषय में बताएंगे जिनके लिए गौतम गंभीर और रोहित शर्मा को खास रणनीति अपनानी होगी।
Colvin Shield : सीकर ने जीता खिताब, फाइनल में उदयपुर को दी करारी शिकस्त
मेहदी हसन मिराज
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज भारत के लिए आगामी IND vs BAN Test Series में परेशानी बन सकते हैं। मिराज भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। 2022 में बांग्लादेश की मेजबानी में हुई वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ दो शानदार पारियां खेली थीं। हाल ही में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। उन्होंने इस दौरे पर कुल 10 विकेट हासिल किए थे और लगातार दो अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश के 26 रन पर छह विकेट गिरने के बाद मेहदी ने लिटन के साथ सातवें विकेट के लिए 165 रन जोड़े थे। वहीं, पहले टेस्ट में उन्होंने मुशफिकुर के साथ सातवें विकेट के लिए 196 रन जोड़कर बांग्लादेश को 500 के पार पहुंचाया था। अब उनकी नजर भारत के खिलाफ मुकाबले पर होगी।
IND vs BAN : चेन्नई में विराट कोहली के निशाने पर होंगे 3 बड़े रिकॉर्ड
शादमान इस्लाम
शादमान का बल्ला जब चलता है, तो उस पर काबू पाना मुश्किल होता है। शादमान ने ही रावलपिंडी टेस्ट में 93 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया था। शादमान उस मैच में शतक से भले ही चूक गए लेकिन टीम की जीत की नींव उन्होंने ही रखी। शादमान ने लगभग दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। उन्हें महमुदुल हसन रॉय की जगह टीम में शामिल किया गया था। टेस्ट सीरीज में भारत को इस बल्लेबाज से सावधान रहना होगा। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने 15 टेस्ट मुकाबलों में 25.74 के औसत से 695 रन बनाए हैं।
ENG v AUS : बारिश निगल गई तीसरा टी20, सीरीज 1-1 से बराबर, अब वनडे की जंग
नाहिद राणा
बांग्लादेश की गेंदबाजी का ये सबसे घातक हथियार माना जा रहा है। तेज गेंदबाज नाहिद राणा पिछले कुछ समय से चर्चाओं में हैं। पाकिस्तान पर बांग्लादेश की जीत में भी नाहिद की अहम भूमिका रही है। ये गेंदबाज टेस्ट में भी 145-150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर है। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने चार विकेट चटकाकर बांग्लादेश की जीत सुनिश्चित कर दी थी। इसी साल मार्च में डेब्यू करने वाले दाएं हाथ के गेंदबाज राणा ने तीन मुकाबलों में 11 विकेट हासिल किए हैं। IND vs BAN Test Series में भारत को नाहिद के खिलाफ विशेष रणनीति बनानी होगी।
Women’s T20 World Cup में छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा, ICC का बड़ा ऐलान
नजमुल हुसैन शांतो
शांतो फिलहाल बांग्लादेश के कप्तान हैं। इनकी अगुआई में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक शिकस्त दी है। अब टीम की नजर भारत के खिलाफ इसी प्रदर्शन को बरकरार रखने पर है। शांतो के नेतृत्व कौशल ने सभी को प्रभावित किया है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन तरीके से अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को नियंत्रित किया। इसका परिणाम भी देखने को मिला। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने उन्हें पिछले साल नवंबर में टीम का कप्तान नियुक्त किया था। शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज ने अब तक खेले 29 टेस्ट मुकाबलों में 28.50 के औसत से 1539 रन बनाए हैं। इनमें पांच शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
IND v BAN : चेपॉक के आंकड़े भारत के पक्ष में, भारी पड़ेंगे बांग्लादेश पर
हसन महमूद
हसन बांग्लादेश के सबसे किफायती गेंदबाजों में शामिल हैं। इनकी सटीक गेंदों का बल्लेबाजों के पास जवाब नहीं होता है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में महमूद ने दो मैचों में 8 विकेट हांसिल किए। दूसरे मुकाबले की दूसरी पारी में हसन ने पाक के 5 खिलाड़ियों को आउटकर बांग्लादेश की जीत सुनिश्चित की। लगभग 135 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर महमूद ने अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 3.62 की इकोनॉमी से 14 विकेट हासिल किए हैं। अब वह IND vs BAN Test Series में ऐसा ही प्रदर्शन करने को बेताब होंगे।