ENG v AUS : बारिश निगल गई तीसरा टी20, सीरीज 1-1 से बराबर, अब वनडे की जंग

0
120
ENG v AUS
Advertisement

मैनचेस्टर। ENG v AUS : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हो गई है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खराब मौसम के कारण रद्दकर दिया गया। मैनचेस्टर में रविवार पूरी रात बारिश होती रही। ऐसे में मैदान की स्थिति बेहद खराब थी। मुकाबले का टॉस भी नहीं हो सका और मैच बिना एक भी बॉल डाले रद्द कर दिया गया। इसी के साथ 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हो गई। सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 28 रन से जीता था, जबकि दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड 3 विकेट से जीता था

ENG v AUS टी20 सीरीज के बाद अब इन दोनों टीम के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच गुरुवार, 19 सितंबर को ट्रेंट ब्रिज में होगा। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने हैरी ब्रुक को टीम की कमान सौंपी गई है। क्योंकि नियमित कप्तान जोस बटलर अभी तक पिंडली की चोट से नहीं उबर पाए हैं।

ENG v AUS टी20 सीरीज के टॉप प्लेयर्स

स्कोरर- लियाम लिविंगस्टोन ने सीरीज में 62.00 के एवरेज से 124 रन बनाए।

विकेट टेकर- मैथ्यू शॉर्ट ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए।

IND v BAN : चेपॉक के आंकड़े भारत के पक्ष में, भारी पड़ेंगे बांग्लादेश पर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया संयुक्त विजेता बने

आखिरी मैच रद्द होने के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। ऐसे में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त विजेता चुना गया। इस सीरीज में बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में फिल सॉल्ट टीम की कप्तानी कर रहे थे।

IRE v ENG : विमेंस टी20 में आयरलैंड की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत, सीरीज 1-1 से बराबर

बेन स्टोक्स वनडे सीरीज से बाहर

इसी बीच इंग्लैंड टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। धुरंधर बेन स्टोक्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ENG v AUS वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। चोट के कारण उन्हें टी-20 सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था और उनकी जगह हैरी ब्रुक को कप्तान चुना गया है। इंग्लैंड को उम्मीद थी कि स्टोक्स वनडे सीरीज तक ठीक हो जाएंगे। लेकिन अब ये तय हो गया है कि स्टोक्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे।