IRE v ENG : विमेंस टी20 में आयरलैंड की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत, सीरीज 1-1 से बराबर

0
196
IRE vs ENG
Advertisement

नई दिल्ली। IRE v ENG : आयरलैंड ने विमेंस क्रिकेट में रविवार को इतिहास रच दिया। आयरलैंड ने 2009 की वर्ल्ड चौंपियन इंग्लैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 5 विकेट से शिकस्त दी। मैंच में आयरलैंड के लिए ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने 51 बॉल पर 80 रन की पारी खेली। इसके साथ ही दो मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई। इंग्लैंड ने पहला टी-20 मैच 67 रन से जीता था। इससे पहले वनडे सीरीज में भी आयरलैंड ने इंग्लैंड को एक मैच हराया था

IRE v ENG सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से टैमी ब्यूमोंट ने 40, पैज शोलफील्ड ने 34, ब्रायनी स्मिथ ने 28 और जॉर्जिया एडम्स ने 23 रन बनाए। आयरलैंड के लिए ओर्ला प्रेंडरगास्ट, एरलीन केली और एमी मैग्युर ने 2-2 विकेट लिए।

IND vs BAN : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान

आयरलैंड की खराब शुरूआत

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उन्होंने एमी हंटर का विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया। कप्तान गैबी लुईस ने 38 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके बाद प्रेंडरगास्ट ने शानदार बल्लेबाजी की और लीह पॉल के साथ 82 रन की साझेदारी की।

आयरलैंड को अंतिम 7 गेंदों पर 7 रन की आवश्यकता थी। ओर्ला प्रेंडरगास्ट, जिन्होंने पहले ही अर्धशतक बना लिया था, क्रीज पर टिके हुए थीं, लेकिन 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर वह आउट हो गईं। प्रेंडरगास्ट ने 51 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 80 रन बनाए।

ACT 2024 : कोरिया को भी मात, अब पाकिस्तान से होगी भारत की भिड़ंत

आखिरी ओवर का रोमांच

IRE v ENG मैच के आखिरी ओवर में आयरलैंड को 7 रन चाहिए थे। मैडी विलियर्स ने ओवर फेंकने की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने पहली गेंद पर एक रन और दूसरी गेंद पर बाउंड्री दी। अब 4 गेंदों पर 2 रन की जरूरत थी। विलियर्स ने लगातार दो विकेट चटकाए, जिससे मैच और भी रोमांचक हो गया। लेकिन आखिरी गेंद पर क्रिस्टिना कूल्टर ने 2 रन बनाकर आयरलैंड को मैच में शानदार जीत दिलाई।