IND vs BAN : चेन्नई में विराट कोहली के निशाने पर होंगे 3 बड़े रिकॉर्ड

0
146
IND vs BAN
Advertisement

नई दिल्‍ली। IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। वैसे तो पिछले सभी रिकॉर्ड यही दर्शाते हैं कि भारत इस सीरीज में भी बांग्लादेश पर भारी पड़ने वाला है। लेकिन इस बार नजरें टिकेंगी रन मशीन किंग कोहली यानि विराट कोहली पर। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रहने वाले कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करेंगे। इस सीरीज में कोहली के निशाने पर 3 प्रमुख रिकॉर्ड रहेंगे। Virat Kohli के फैंस भी चाहेंगे कि विराट इन तीनों रिकॉर्ड्स को अपने नाम करें। लिहाजा इस स्टोरी में हम उन तीनों रिकॉर्ड्स पर नजर डालेंगे। जिन्हें विराट बांग्लादेश सीरीज के दौरान तोड़ सकते हैं।

ENG v AUS : बारिश निगल गई तीसरा टी20, सीरीज 1-1 से बराबर, अब वनडे की जंग

निशाने पर सचिन का रिकॉर्ड

विराट कोहली IND vs BAN टेस्ट सीरीज के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। कोहली को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए महज 58 रनों की जरूरत है और ऐसा करते ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर ने 623 पारियों में 27 हजार अंतरराष्‍ट्रीय रन बनाए थे, जो कि अब तक का रिकॉर्ड है। कोहली ने केवल 591 पारियों में 26942 रन बना लिए हैं।

IND v BAN : चेपॉक के आंकड़े भारत के पक्ष में, भारी पड़ेंगे बांग्लादेश पर

11 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने से केवल 11 रन दूर हैं। कोहली 11 रन बनाते ही घरेलू जमीन पर 12,000 अंतरराष्‍ट्रीय रन पूरे करने वाले बल्‍लेबाज बन जाएंगे। कोहली घर में तीनों प्रारूपों में 12,000 रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें जबकि इकलौते सक्रिय खिलाड़ी बनेंगे। इससे पहले सचिन तेंदुलकर (14,192), रिकी पोंटिंग (13,117), जैक्‍स कैलिस (12,305) और कुमार संगकारा (12,043) यह आंकड़ा पार कर पाएं हैं। अब IND vs BAN सीरीज में विराट भी इन महान बल्लेबाजों की इस सूची में शामिल हो जाएंगे।

IRE v ENG : विमेंस टी20 में आयरलैंड की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत, सीरीज 1-1 से बराबर

ब्रेडमैन का भी टूटेगा रिकॉर्ड!

किंग कोहली टेस्‍ट क्रिकेट में एक और उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं। कोहली ने टेस्‍ट प्रारूप में अब तक 8848 रन बनाए हैं और वो 9000 रन का आंकड़ा पार करने के करीब हैं। 35 साल के कोहली को 9000 रन का आंकड़ा पार करने के लिए 152 रन की जरुरत है। वो सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,288) और सुनील गावस्‍कर (10,122) के बाद 9000 का आंकड़ा पार करने वाले चौथे बल्‍लेबाज बनेंगे। साथ ही अगर वो शतक ही बना पाते हैं तो वो महान बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। कोहली के इस समय ब्रेडमैन के बराबर 29 टेस्‍ट शतक हैं। अगर वह IND v BAN चेन्‍नई टेस्‍ट में शतक जड़ देंगे तो 30 शतकों के साथ ब्रेडमैन से आगे निकल जाएंगे।