Paris Olympics से पहले विनेश फोगाट का धमाका, स्पेन ग्रां प्री में जीता गोल्ड

0
294
Wrestler Vinesh Phogat wins gold in Spain Grand Prix, ready for Paris Olympics

नई दिल्ली। Paris Olympics से पहले भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने जीत की राह पकड़ ली है। पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकीं विनेश (Vinesh Phogat) ने शनिवार को स्पेन ग्रां प्री में महिलाओं के 50 किग्रा का स्वर्ण पदक जीत लिया। दो बार की विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता विनेश ने फाइनल में मारिया तियुमेरेकोवा को 10-5 से हराकर खिताब हासिल किया। विनेश को बुधवार को आखिरी समय में शेंगेन वीजा मिला था और उन्होंने बिना किसी परेशानी के तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी।

29 वर्षीय विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश ने पहले क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन को अंकों के आधार पर 12-4 से हराया। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक विजेता कनाडा की मैडिसन पार्क्स के खिलाफ जीत दर्ज की।

IND vs ZIM: दूसरे मुकाबले में आज जिम्बाब्वे का हिसाब बराबर करेगी टीम इंडिया!

सेमीफाइनल में, विनेश ने एक अन्य कनाडाई केटी डचक को अंकों के आधार पर 9-4 से हराया। स्पेन में अपने प्रशिक्षण-सह-प्रतियोगिता कार्यकाल के बाद, विनेश Paris Olympics की तैयारी के लिए 20-दिवसीय प्रशिक्षण के लिए फ्रांस जाएंगी।