IND vs ZIM: दूसरे मुकाबले में आज जिम्बाब्वे का हिसाब बराबर करेगी टीम इंडिया!

0
280
ind vs zim 2nd t20 match head to head, playing 11, Pitch report, Team India will come back
Advertisement

हरारे। IND vs ZIM सीरीज के पहले मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करने वाली टीम इंडिया आज हिसाब बराबर करना चाहेगी। भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। पहले मुकाबले में टीम इंडिया 13 रन से हार गई थी। ऐसे में उसे हार के कारणों को दूर करना होगा। गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा लेकिन बल्लेबाजी क्रम ढह गया। ऐसे में आज भारत के टॉप ऑर्डर को भी बेहतर खेल दिखाना होगा।

IND vs ZIM: पहले टी20 में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, जिम्बाब्वे 13 रनों से जीता

भारतीय टीम रविवार को होने वाले इस मुकाबले से IND vs ZIM सीरीज में वापसी करना चाहेगी। पहले मैच में इंडिया की तरफ से इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले रियान पराग, अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल बुरी तरह असफल रहे। तीनों ने मिलकर 8 रन बनाए। जबकि तीनों ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। ऐसे में उम्मीद यही होगी कि वो पहले मैच के प्रदर्शन को भूलकर आगे बढ़ें। इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में दोनों टीमें 9 बार भिड़ चुकी हैं। जहां भारत ने 6 मैच जीते हैं, वहीं जिम्बाब्वे के हिस्से में 3 जीत आई हैं।

मैच डिटेल्स

दूसरा टी-20- IND vs ZIM
तारीख- 7 जुलाई, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, जिम्बाब्वे
टॉस- शाम 4 बजे, मैच स्टार्ट- शाम 4.30 बजे

EURO 2024 के सेमीफाइनल में फ्रांस, पुर्तगाल बाहर, स्पेन भी अंतिम 4 में

अहम रहेगा टॉस का रोल और पिच रिपोर्ट पर नजर

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अब तक 42 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। जिसमें अब तक 23 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। लेकिन यहां के 23 मैच में किसी भी टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया है। यहां टॉस जीतने के बाद मैच जीतने के चांस 53.7 फीसदी हैं। हरारे की पिच दोनों बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए फायदेमंद हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं।

Champions Trophy में बड़ा पेंच, क्या टीम इंडिया जाएगी पाकिस्तान ?

टीम में बदलाव की संभावना नहीं

टीम इंडिया IND vs ZIM सीरीज के पहले मुकाबले में भले ही हार गई हो लेकिन दूसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई परिवर्तन होने की संभावना कम है। क्योंकि महज एक मैच में प्रदर्शन के आधार पर टीम में बदलाव करना खिलाड़ियों के लिए भी परेशानी का कारक हो सकता है। पहले टी20 मैच में भारत की तरफ से कप्तान शुभमन गिल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं सका। वॉशिंगटन सुंदर जैसा बल्लेबाज जिम्बाब्वे की गेंदबाजी के सामने आखिरी 12 गेंदों पर 18 रन नहीं बना सका। और वो भी तब जब स्ट्राइक खुद के हाथ में रही। रिंकू सिंह भी फेल हुए। ऐसे में उम्मीद तो यही है कि टीम प्रबंधन प्लेइंग इलेवन को खुद को परखने का एक मौका और देगा।

पॉसिबल प्लेइंग

भारत – शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, रियान पराग, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद और मुकेश कुमार।

जिम्बाब्वे – सिकंदर रजा (कप्तान), कैया इनोसेंट, डायोन मायर्स, वेस्ली माधेवेर, ब्रायन बेनेट, कैंपबेल जॉनाथन, तेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा , ब्रैंडनमावुता और मुजारबानी ब्लेसिंग।