IND vs ZIM: पहले टी20 में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, जिम्बाब्वे 13 रनों से जीता

0
262
IND vs ZIM 1st t20 Zimbabwe beat team india by 13 runs, Shubman Gill, India vs Zimbabwe
Advertisement

हरारे। IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 13 रनों से शिकस्त देकर धमाका कर दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने 20 ओवर्स में 115 रन बनाए थे। जवाब में 116 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 102 रनों पर ही सिमट गई। आखिरी 12 गेंदों पर टीम इंडिया को जीत के लिए 18 रन बनाने थे और वाशिंगटन सुंदर स्ट्राइक पर थे। लेकिन सुंदर दो ओवर में महज 4 ही रन बना सके और टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। जिम्बाब्वे के लिए कप्तान सिकंदर रजा ने 3 विकेट झटके।

ऐसे गिरे भारत के विकेट

– डेब्यू मैच खेल रहे अभिषेक शर्मा जिम्बाब्वे के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके। उन्हें ब्रायन बेनेट ने पहले ही ओवर में कैच आउट करा दिया। अभिषेक ने 3 गेंदें खेलीं।

– पारी के चौथे ओवर में 15 रनों के योग पर भारत को दूसरा झटका लगा। ऋतुराज गायकवाड 7 रन बनाकर ब्लेसिंग मुजरबानी का शिकार हुए।

– डेब्यू मैच ही खेल रहे रियान पराग भी पावरप्ले में आउट हो गए। उन्हें 5वें ओवर में तेंदाई चतारा ने मिड-ऑफ पोजिशन पर कैच कराया। पराग 2 ही रन बना सके।

– भारत को 5वें ही ओवर में चौथा झटका लग गया। रिंकू सिंह तेंदाई चतारा के खिलाफ पुल शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए। वह खाता भी नहीं खोल सके।

– 10वें ओवर में भारतीय टीम ने 5वां विकेट गंवाया। यहां विकेटकीपर ध्रुव जुरेल 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ल्यूक जोंगवे ने वेसले मधवरे के हाथों कैच कराया।

– टीम इंडिया को छठा झटका 47 रनों के स्कोर पर गिरा। सिकंदर रजा ने कप्तान शुभमन गिल को आउट किया। गिल ने 31 रन बनाए।

– 61 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया को 7वां झटका लगा। 13वें ओवर में सिकंदर रजा ने रवि बिश्नोई को आउट किया। रवि 9 रन ही बना सके।

भारत की खराब शुरूआत, टॉप ऑर्डर फेल

जिम्बाब्वे दौरे पर IND vs ZIM टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही। जिम्बाब्वे के 116 रनों के लक्ष्य का पीछा शुरू करते समय लगा था कि भारत बेहद आसानी से मैच जीत लेगा। लेकिन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने गजब की शुरूआत की और टीम इंडिया को पहले ओवर से ही झटके देने शुरू कर दिए। भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा। पावरप्ले के 6 ओवर्स में महज 28 रनों पर ही 4 विकेट गिर चुके थे। ओपनर अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, रियान पराग और रिंकू सिंह पवेलियन में से एक भी खिलाड़ी डबल डिजिट तक नहीं पहुंच पाया।

भारतीय फिरकी के आगे जिम्बाब्वे 115 पर अटकी

IND vs ZIM सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आगे जूझती दिखाई दी। निर्धारित 20 ओवर्स में मेहमान टीम 115 रन ही बना सकी। टीम इंडिया को जीत के लिए 116 रनों का लक्ष्य दिया गया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जिम्बाब्वे को 6 रन के स्कोर पर मुकेश कुमार ने दिया। ओपनर वेसले मधवरे ने टीम के लिए 21 रनों का योगदान दिया। जिम्बाब्वे की स्थिति और भी खराब हो सकती थी लेकिन विकेटकीपर क्लाइव मदांदे और तेंदाई चतारा ने आखिरी विकेट के लिए 27 बॉल पर 25 रन की साझेदारी की। मदांदे ने टीम के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 29 रन बनाए। भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 13 रन देकर 4 विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर को 2 सफलताएं मिली। उनके टी-20 में 100 विकेट पूरे हो गए।

IND vs ZIM: ऐसे गिरे जिम्बाब्वे के विकेट

– मुकेश कुमार ने अपने पहले ओवर की पहली बॉल पर विकेट हासिल किया। उन्होंने इनोसेंट काइया को पारी के दूसरे ओवर की पहली बॉल पर बोल्ड कर दिया।

– पावरप्ले के आखिरी ओवर में रवि बिश्नोई ने ब्रायन बेनेट को बोल्ड किया। बिश्नोई ने पहली ही बॉल गुड लेंथ पर गूगली फेंकी। बेनेट इसे पूरी तरह मिस कर गए और गेंद स्टंप्स से जा लगी।

– 8वें ओवर की 5वीं बॉल पर जिम्बाब्वे ने तीसरा विकेट गंवाया। रवि बिश्नोई ने ओवर की 5वीं बॉल पर वेसले मधवरे को बोल्ड किया। मधवरे 21 रन बनाकर आउट हुए।

– 74 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे के दो और विकेट गिरे। पहले कप्तान सिकंदर रजा को आवेश खान ने रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया। इसके बाद जॉनथन कैंपबेल को सुंदर ने रन आउट कर दिया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

भारत लौटी वर्ल्ड चैंपियन Team India, एयरपोर्ट पर जबर्दस्त स्वागत, अब PM से मुलाकात

– 15वां ओवर डाल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने लगातार दो बॉल पर विकेट लिए। उन्होंने डायन मायर्स को कॉट एंड बोल्ड किया। उसके बाद वेलिंगटन मसाकाद्जा को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप कराया।

– रवि बिश्नोई ने अपने कोटे के आखिरी ओवर में दो विकेट और लिए। उन्होंने 16वें ओवर की पहली बॉल पर ल्यूक जोंगवे को पगबाधा किया। उसके बाद तीसरी बॉल पर ब्लेसिंग मुजरबानी को बोल्ड कर दिया।

जुरेल, पराग और अभिषेक का डेब्यू

भारत के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 प्लेयर्स डेब्यू कर रहे हैं। इनमें ओपनर अभिषेक शर्मा, मिडिल ऑर्डर बैटर रियान पराग और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल शामिल हैं।

Champions Trophy में बड़ा पेंच, क्या टीम इंडिया जाएगी पाकिस्तान ?

IND vs ZIM: दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

भारत : शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद और मुकेश कुमार।

जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा (कप्तान), वेसले मधवरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, डायन मायर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांदे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजरबानी और तेंदाई चतारा।