Paris Paralympics में भारत खाते में 29 पदक, 10वें दिन जीते एक-एक गोल्ड और ब्रॉन्ज

0
326
Paris Paralympics 2024 India's campaign ends with 29 medals, won 1 gold and bronze on the last day
Advertisement

पेरिस। Paris Paralympics में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। भारत ने पेरिस में कुल 29 मेडल्स जीते हैं, जिनमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। मेडल इवेंट के आखिरी दिन भी भारत ने एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता। जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत को नवदीप ने गोल्ड और विमेंस टी-12 कैटेगरी की 200 मीटर रेस में सिमरन ने ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। 29 पदकों के साथ भारत मेडल टैली में 16वें नंबर पर रहा। यह भारत का पैरालंपिक इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले टोक्यो में देश ने 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे। गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी आज यानि 8 सितंबर को रात 11ः30 बजे से होगी।

नवदीप की चांदी, सोने में बदली

भारत के पैरा भाला फेंक एथलीट नवदीप ने पुरुष भाला फेंक एफ41 स्पर्धा में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नवदीप ने अपने तीसरे प्रयास में 47.32 मीटर का थ्रो किया जो उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा। हालांकि, इससे पहले नवदीप को सिल्वर मेडल विजेता घोषित किया गया था। लेकिन बाद में ईरानी एथलीट बेत सयाह सादेघ को अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस कारण नवदीप का सिल्वर मेडल, गोल्ड के रूप में अपग्रेड कर दिया गया। Paris Paralympics के इस इवेंट में चीन के पेंगजियांग (44.72 मीटर) को सिल्वर मेडल मिला।

एथलेटिक्स में जीते सर्वाधिक मेडल

भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में कुल 19 मेडल जीते थे, लेकिन Paris Paralympics में 17 मेडल तो एथलेटिक्स में ही आ गए। एथलीट्स ने 4 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल जीते। जबकि बैडमिंटन दूसरा बेस्ट स्पोर्ट रहा, इसमें भारत को 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज सहित कुल 5 मेडल मिले। भारत को पैरा आर्चरी में पहली बार गोल्ड मेडल मिला, हरविंदर सिंह ने यह कारनामा किया। आर्चरी में राकेश कुमार और शीतल देवी की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल भी जीता। शूटिंग में 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल मिले। इनके अलावा जूडो में पहली बार एक ब्रॉन्ज मेडल मिला।

सिमरन ने 200 मीटर में जीता ब्रॉन्ज

भारत को Paris Paralympics के मेडल इवेंट के 10वें और आखिरी दिन एक ब्रॉन्ज मेडल भी मिला। विमेंस टी-12 कैटेगरी में भारत की सिमरन ने 200 मीटर रेस में आखिरकार ब्रॉन्ज मेडल जीता। सिमरन 100 मीटर रेस में मेडल जीतने से चूक गई थीं। 4 प्लेयर्स के फाइनल में उन्होंने 24.75 मीटर के टाइम के साथ रेस पूरी की। क्यूबा की एथलीट ने गोल्ड और वेनेजुएला की एथलीट ने सिल्वर मेडल जीता। टी-12 कैटेगरी में वे एथलीट्स आते हैं, जिन्हें देखने में समस्या होती है। इसलिए ट्रैक इवेंट्स में उनके साथ एक गाइड भी दौड़ता है।