IND vs BAN 1st Test : ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

0
245
ind vs ban 1st test team Bangladesh failed to reach 150 runs mark, jasprit bumrah took 4 wickets, India started 2nd inning
Advertisement

चेन्नई। IND vs BAN 1st Test : भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज से चेन्नई में शुरू होगा। टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट में लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रही है। यह सीरीज भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ही हिस्सा है। फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत टॉप पर है। लिहाजा वो बांग्लादेश के खिलाफ भी सीरीज 2-0 से जीतकर चैंपियनशिप में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगा। हालांकि कप्तान और कोच के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन आसान नहीं रहने वाला है।

भारत के लिए ऋषभ पंत की टेस्ट टीम में वापसी हुई है और माना जा रहा है कि वह एकादश का हिस्सा होंगे, ऐसे में ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना पड़ सकता है। ध्रुव ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से डेब्यू किया था और उस सीरीज में शानदार प्रदर्शन भी किया था। लेकिन उस समय पंत की वापसी नहीं हो पाई थी। अब पंत फिर से टीम इंडिया का नियमित हिस्सा बन चुके हैं, टी20 फॉर्मेट में उनकी शानदार वापसी हुई है। लिहाजा अब टेस्ट टीम में भी उनकी वापसी तय है।

IND vs BAN Test Series में ये खिलाड़ी बन सकते हैं भारत के लिए सिरदर्द

प्लेइंग-11 को लेकर दिया अपडेट

मुख्य कोच गौतम गंभीर ने IND vs BAN 1st Test से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग-11 को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया था। उन्होंने 11 खिलाड़ियों को लेकर संकेत दिए हैं। गंभीर का कहना है कि टीम में केवल 11 खिलाड़ी खेल सकते हैं। इसलिए युवा सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को अपने मौके का इंतजार करना पड़ सकता है। इसका मतलब है कि केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों ही मध्यक्रम में पहली पसंद होंगे। वहीं, भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है। गंभीर ने संकेत दिए हैं कि रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव इस टेस्ट में खेल सकते हैं।

IND vs BAN : चेन्नई में विराट कोहली के निशाने पर होंगे 3 बड़े रिकॉर्ड

कहां व्यस्त रहे टीम इंडिया के दिग्गज

भारतीय टीम पिछले एक महीने से ब्रेक पर थी। भारत ने पिछली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ अगस्त के शुरुआती सप्ताह में खेली थी, जिसके बाद से टीम को आराम दिया गया था। रोहित, कोहली, जडेजा और बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने इस दौरान परिवार के साथ समय बिताया। वहीं, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, पंत और केएल राहुल जैसे कुछ खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले दलीप ट्रॉफी घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

भारत ने जीती Asian Champions Trophy, पाकिस्तान तीसरे स्थान पर

टीम इंडिया ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना

भारतीय खिलाड़ी ब्रेक के बाद IND vs BAN 1st Test से कुछ दिन पहले ही चेन्नई पहुंच गए थे और उन्होंने इस दौरान अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया था। अभ्यास सत्र के दौरान कोहली ने बुमराह और अश्विन जैसे दिग्गज गेंदबाजों का नेट्स पर सामना किया, जबकि रोहित ने भी बल्लेबाजी अभ्यास किया था। वहीं, शुभमन और यशस्वी जैसे बल्लेबाजों ने भी थ्रोडाउन विशेषज्ञ के साथ अभ्यास किया था।

Colvin Shield : सीकर ने जीता खिताब, फाइनल में उदयपुर को दी करारी शिकस्त

IND vs BAN 1st Test: संभावित प्लेइंग-11…

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश- जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।