Jaipur Sports: हुनर तराशने की पहल, 51 सरकारी स्कूलों में भेंट किए क्रिकेट किट

0
494
Jaipur Sports Initiative to hone skills, cricket kits gifted to 51 government schools
Advertisement

जयपुर। Jaipur Sports: क्रिकेट में प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए दुबई के श्याम भाटिया क्रिकेट फॉर केयर ट्रस्ट और संस्कार स्कूल जयपुर की ओर से अनूठी पहल की गई है। मंलवार को संस्कार क्रिकेट अकादमी पर हुए एक समारोह में जयपुर जिले के 51 सरकारी स्कूलों को क्रिकेट टीम के लिये क्रिकेट किट एवं टी-शर्ट का वितरण किया गया। इस आयोजन का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चो को (बालक और बालिका) क्रिकेट के प्रति प्रोत्साहित करना है। श्याम भाटिया को इसी समारोह में ईएसआरडीएस फ्रांस द्वारा उनके क्रिकेट के क्षेत्र में और सामाजिक कार्यों के लिए पीएचडी की मानद उपाधि भी प्रदान की गई। यह उपाधि विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डॉ. निर्मल बंसल वाईस प्रसीडेंट एवं डॉ. विवेक चौधरी ग्लोबल वाईस प्रेसीडेंट ने प्रदान की। गौरतलब है कि श्याम भाटिया का दुबई में एक क्रिकेट संग्रहालय भी है।

IND vs NZ: आज निर्णायक मुकाबले में चहल बैठेंगे बाहर, इस तेज गेंदबाज की होगी एंट्री

समारोह में राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष और ऑल इंडिया दरगाह कमेटी के चेयरमैन अमीन पठान, जीएस संधू पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, इंडिया अंडर -19 व आईपीएल खिलाड़ी कमलेश सिंह नगरकोटी, गोपाल जसपारा क्रिकेट कोच जी फोर्स क्रिकेट अकादमी दुबई, संस्कार स्कूल की चेयरपर्सन रिया थारियामल, संस्कार स्कूल की प्रिंसिपल नीलम भारद्वाज व गिरधर कुमारी उपस्थित थी। कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में 51 स्कूल के 210 खिलाड़ी, 51 शारीरिक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here