Paris Paralympics: विजेताओं पर बरसा पैसा, गोल्ड मेडलिस्ट को 75 लाख का ईनाम

0
464
Paris Paralympics 2024 Money showered on Indian medal winners, gold medalist awarded Rs 75 lakh
Advertisement

नई दिल्ली। Paris Paralympics खेलों में पोडियम फिनिश करने वाले यानि मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा है। खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को पेरिस पैरालंपिक मेडल विजेताओं को को सम्मानित किया। उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपए, सिल्वर जीतने वालों को 50 लाख रुपए और बॉन्ज जीतने वाले भारतीय एथलीटों को 30 लाख रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया। मिक्स्ड टीम इवेंट में दमदार प्रदर्शन करने वाली तीरंदाज शीतल देवी को 22.5 लाख रुपए की अतिरिक्त धनराशि दी गई है।

भारत ने पेरिस पैरालंपिक गेम्स-2024 में 29 मेडल जीते हैं। इस बार भारत 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज के सहारे 18वें नंबर पर रहा। जबकि टोक्यो पैरालिंपिक में देश कुल 19 पदकों के साथ 24वें स्थान पर रहा था।

Paris Paralympics का समापन, परेड में हरविंदर और प्रीति बने भारतीय ध्वजवाहक

केंद्र सरकार देगी सभी सुविधाएं

समारोह में खेल मंत्री मंडाविया ने उम्मीद जताई कि भारत 2028 लॉस एंजिल्स पैरालंपिक में Paris Paralympics से ज्यादा पदक जीतेगा। इसके लिए उन्होंने पैरा-एथलीटों को पूरा समर्थन और सुविधाएं देने का भी वादा किया। मंडाविया ने कहा, देश पैरालंपिक और पैरा गेम्स में आगे बढ़ रहा है। 2016 में 4 पदकों से, भारत ने टोक्यो में 19 पदक और पेरिस में 29 पदक जीते हैं और 18वें स्थान पर रहा। हम अपने सभी पैरा-एथलीटों को सभी सुविधाएं देंगे ताकि हम 2028 लॉस एंजिल्स पैरालंपिक में ज्यादा मेडल और गेल्ड जीत सकें।

Paris Paralympics में भारत के पदक विजेता

गोल्ड मेडल (7)
1- अवनि लेखरा- शूटिंग (महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1)
2- नितेश कुमार- बैडमिंटन (पुरुष एकल SL3)
3- सुमित अंतिल- एथलेटिक्स (पुरुषों का जैवलिन थ्रो F64)
4- हरविंदर सिंह- तीरंदाजी (पुरुष इंडिविजुअल रिकर्व ओपन)
5- धरमबीर- एथलेटिक्स (पुरुष क्लब थ्रो F51)
6- प्रवीण कुमार- एथलेटिक्स (पुरुष हाई जंप T64)
7- नवदीप सिंह- एथलेटिक्स (पुरुष भाला फेंक F41)

Team India : बांग्लादेश के खिलाफ क्यों नहीं मिली श्रेयस-शमी को टीम में जगह, जानिए

सिल्वर मेडल (9)
8- मनीष नरवाल- शूटिंग (पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल SH1)
9- निषाद कुमार- एथलेटिक्स (पुरुष हाई जंप T47)
10- योगेश कथूनिया- एथलेटिक्स (पुरुष डिस्कस थ्रो F56)
11- थुलासिमाथी मुरुगेसन- बैडमिंटन (महिला एकल SU5)
12- सुहास यथिराज- बैडमिंटन (पुरुष एकल SL4)
13- शरद कुमार- एथलेटिक्स (पुरुषों की ऊंची कूद T63)
14- अजीत सिंह- एथलेटिक्स (पुरुष भाला फेंक F46)
15- सचिन खिलारी- एथलेटिक्स (पुरुष शॉट पुट F46)
16- प्रणव सूरमा- एथलेटिक्स (पुरुष क्लब थ्रो F51)

SL vs ENG : इंग्लैंड पर जीत से श्रीलंका को WTC 25 अंक तालिका में जबर्दस्त फायदा

ब्रॉन्ज मेडल (13)
17- मोना अग्रवाल- शूटिंग (महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1)
18- प्रीति पाल- एथलेटिक्स (महिला 100 मीटर T35)
19- रुबीना फ्रांसिस- शूटिंग (महिला 10 मीटर एयर पिस्टल SH1)
20- प्रीति पाल- एथलेटिक्स (महिला 200 मीटर T35 )
21- मनीषा रामदास- बैडमिंटन (महिला एकल SU5)
22- राकेश कुमार / शीतल देवी- आर्चरी (मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन)
23- निथ्या श्री सिवान- बैडमिंटन (महिला एकल SH6)
24- दीप्ति जीवनजी- एथलेटिक्स (महिला 400 मीटर T20)
25- मरियप्पन थंगावेलु- एथलेटिक्स (पुरुषों की ऊंची कूद T63)
26- सुंदर सिंह गुर्जर- एथलेटिक्स (पुरुष भाला फेंक F46)
27- कपिल परमार- जूडो (पुरुष 60 किग्रा J1)
28- होकाटो होतोजी सीमा- शॉटपुट (पुरुष एफ57)
29- सिमरन- एथलेटिक्स (महिला 200 मीटर T12)