Team India : बांग्लादेश के खिलाफ क्यों नहीं मिली श्रेयस-शमी को टीम में जगह, जानिए

0
400
Team India
Advertisement

नई दिल्ली। Team India : बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन इस स्क्वाड में दो नाम नहीं देखकर फैंस खासे चकित हैं। पहला नाम है श्रेयस अय्यर और दूसरा है मोहम्मद शमी। सीरीज का आखिरी और दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। अब जब पहले टेस्ट की स्क्वाड में ही दोनों खिलाड़ी शामिल नहीं हैं तो दूसरे में शामिल होने की संभावना तो और भी कम हो गई है। ऐसे में यहां हम चर्चा करेंगे उन कारणों की, जिनके कारण श्रेयस और शमी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया से बाहर रह गए हैं।

अय्यर को नहीं मिली टीम में जगह

श्रेयस अय्यर Team India में जगह बनाने में चूक गए। पिछले कुछ समय से श्रेयस की फॉर्म अच्छी नहीं चल रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले और फिर वो चोटिल भी हो गए। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप और अब दलीप ट्रॉफी में भी वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। दलीप ट्रॉफी में श्रेयस इंडिया डी के कप्तान हैं लेकिन उनका बल्ला ज्यादातर खामोश ही है।

SL vs ENG : इंग्लैंड पर जीत से श्रीलंका को WTC 25 अंक तालिका में जबर्दस्त फायदा

रणजी नहीं खेलने के कारण बीसीसीआई ने श्रेयस को केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया लेकिन प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। हालांकि श्रेयस की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में वो नहीं चल रहे। इसी बीच केएल राहुल की वापसी हो गई। साथ ही सरफराज खान ने उन्हें मिले मौकों को बखूबी भुना लिया। यही कारण है कि टीम इंडिया में 5वें और छठे नंबर को राहुल और सरफराज ने भर दिया। अब इससे नीचे ऑलराउंडर और गेंदबाज खेलेंगे। लिहाजा टीम कम्बीनेशन में श्रेयस के लिए जगह ही नहीं बच रही है। श्रेयस बेहतरीन बल्लेबाज हैं। लिहाजा अब उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट पर ध्यान देना होगा और अपनी पुरानी लय में लौटना होगा, तभी टीम इंडिया में वापसी होगी।

RCA: राजस्थान की सीनियर व जूनियर क्रिकेट टीमों के सपोर्ट स्टाफ का ऐलान

शमी चोट से उबरे लेकिन टीम से बाहर

चर्चा इस बात की थी कि चोट से उबर चुके मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के खिलाफ Team India में शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआई के चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर ने भी इसके संकेत दिए थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए घोषित की गई स्क्वाड में शमी का नाम शामिल नहीं है। दरअसल, चोट से उबरकर शमी पपहले रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।

Paris Paralympics का समापन, परेड में हरविंदर और प्रीति बने भारतीय ध्वजवाहक

ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारत को आगामी समय में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। ऐसे में BCCI चाहता है कि उससे पहले शमी रिहैब के लिए पूरा समय लें और रणजी का कोई मैच खेलकर पूरी तरह फॉर्म में लौटें। दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की अंक तालिका में Team India अभी टॉप पर है। यदि भारत को लगातार तीसरे सत्र का फाइनल खेलना है तो न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतनी होंगी। ऐसे में शमी की इसमें अहम भूमिका हो सकती है। यही कारण है कि शमी को इन सीरीज के लिए तैयार किया जा रहा है।

Paris Paralympics में भारत खाते में 29 पदक, 10वें दिन जीते एक-एक गोल्ड और ब्रॉन्ज

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।