Duleep Trophy 2024 की टीमों में बदलाव, रिंकू सिंह की सरप्राइज एंट्री

0
370
Duleep Trophy 2024
Advertisement

मुंबई। Duleep Trophy 2024 के दूसरे दौर के लिए खिलाड़ियों की अदला-बदली की गई है। BCCI ने चारों टीमों के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इसके अनुसार इंडिया ए, बी और इंडिया डी टीमों में बदलाव किया गया है। जबकि इंडिया सी की टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। दूसरे दौर के मुकाबले 12 सितंबर से अनंतपुर में खेले जाएंगे। मुख्य रूप से उन खिलाड़ियों को बदला गया है, जो बांग्लादेश सीरीज के लिए घोषित स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं। इनमें इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव और आकाश दीप शामिल हैं।

मयंक अग्रवाल होंगे इंडिया ए के कप्तान

सलेक्टर्स ने जो बदलाव किए हैं उनमें शुभमन गिल की जगह प्रथम सिंह (रेलवे), केएल राहुल की जगह अक्षय वाडकर (विदर्भ) और ध्रुव जुरेल की जगह एसके रशीद (आंध्र प्रदेश) को टीम में जगह मिली है। इसी जगह कुलदीप यादव की जगह बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी टीम में शामिल होंगे। जबकि आकिब खान (यूपीसीए) टीम में आकाश दीप की खेलते दिखाई देंगे लेंगे। इंडिया ए की कप्तानी मयंक अग्रवाल को सौंपी गई है।

Team India : बांग्लादेश के खिलाफ क्यों नहीं मिली श्रेयस-शमी को टीम में जगह, जानिए

अब मिला रिंकू सिंह को मौका

इंडिया बी के सदस्य यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत टीम इंडिया में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में उनकी जगह क्रमशः सुयश प्रभुदेसाई और रिंकू सिंह को टीम का हिस्सा बनाया है। तेज गेंदबाज यश दयाल की जगह हिमांशु मंत्री (मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ) को इंडिया बी टीम में शामिल किया है। सरफराज खान को भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, वह दूसरे दौर के मैच में खेलेंगे।

SL vs ENG : इंग्लैंड पर जीत से श्रीलंका को WTC 25 अंक तालिका में जबर्दस्त फायदा

अक्षर पटेल की जगह ये खिलाड़ी शामिल

Duleep Trophy 2024 के दूसरे दौर के लिए इंडिया डी की टीम में भी बदलाव हुआ है। दरअसल, अक्षर पटेल को आगामी टेस्ट के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। ऐसे में इंडिया डी में स्टार ऑलराउंडर की जगह हरियाणा के निशांत सिंधू को चुना गया है। तुषार देशपांडे चोट के कारण दूसरे दौर से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह इंडिया ए के विद्वाथ कावरप्पा को शामिल किया जाएगा।

RCA: राजस्थान की सीनियर व जूनियर क्रिकेट टीमों के सपोर्ट स्टाफ का ऐलान

Duleep Trophy 2024 में अब ये होगी टीमों की स्क्वाड

इंडिया ए- मयंक अग्रवाल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियान, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, एसके रशीद, शम्स मुलानी, आकिब खान।

इंडिया बी- अभिमन्यू ईश्वरन (कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, रिंकू सिंह, हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर)।

इंडिया डी- श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायदे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, सारांश जैन, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, संजू सैमसन (विकेटकीपर), निशांत सिंधू, विदवथ कावेरप्पा।