CWG 2022: 10वें दिन भारत की झोली में आए 15 मैडल, ये रहे भारत के मैडलिस्ट

0
2218
CWG 2022 India won 15 medals on the 10th day of Commonwealth Games including 5 gold, here are medalists

बर्मिंघम। राष्ट्रमंडल खेलों का 10वां दिन (रविवार) भारतीय दल के लिए शानदार रहा। बॉक्सिंग में भारत के बॉक्सर्स ने गोल्ड मैडल्स की बारिश की तो एथलीट भी पीछे नहीं रहे। कुल मिलाकर भारत ने रविवार को 15 पदक अपने नाम किए। जिनमें 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मैडल शामिल हैं।

CWG 2022: अब तक 55, ये हैं भारत के पदकवीर, आज आखिरी दिन ये रहेगा शेड्यूल

इन खिलाड़ियों ने जीता पदक

– ट्रिपल जंप में भारतीय एथलीट्स एल्डहॉस पॉल ने गोल्ड और अब्दुल्ला अबुबकर ने सिल्वर जीतकर इतिहास रचा।

– भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन, अमित पंघल और नीतू ने गोल्ड जीता, सागर को सिल्वर।

– टेबल टेनिस में शरत कमल-श्रीजा अकुला ने मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड जीता।

– भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिल्वर मैडल जीता।

– टेबल टेनिस के मेन्स डबल्स में शरत कमल और साथियान ने सिल्वर मैडल जीता।

– स्क्वैश में भारतीय जोड़ी सौरव घोषाल-दीपिका पल्लीकल ने ब्रॉन्ज मैडल जीता।

– भारतीय महिला हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मैडल जीता।

– अन्नू रानी ने महिलाओं की जैवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज मैडल जीता।

– 10,000 मीटर पैदल चाल में संदीप ने ब्रॉन्ज मैडल जीता।

– बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत ने ब्रॉन्ज मैडल जीता।

– बैडमिंटन के महिला डबल्स में त्रिषा और गायत्री ने ब्रॉन्ज मैडल जीता।

CWG 2022 Cricket: गोल्ड छूटा लेकिन जीता दिल, क्रिकेट में बेटियों ने जीता सिल्वर, 9 रन से हारीं फाइनल

CWG 2022 में भारत के पदकवीर

18 गोल्ड मैडल: मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत कमल-श्रीजा अकुला।

CWG 2022 Cricket: गोल्ड छूटा लेकिन जीता दिल, क्रिकेट में बेटियों ने जीता सिल्वर, 9 रन से हारीं फाइनल

15 सिल्वर मैडलः संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरत और साथियान, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सागर।

CWG 2022: निकहत जरीन ने जीता भारत के लिए एक और गोल्ड, बॉक्सिंग में तीसरा स्वर्ण पदक

22 ब्रॉन्ज मैडलः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव घोषाल-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here