CWG 2022: संकेत के सिल्वर के बाद गुरुराजा पुजारी ने जीता ब्रॉन्ज मैडल

0
206
CWG 2022 Day 2 Live Team India Streaming gururaja poojary indian weightlifter 61 weight category in Commonwealth Games

बर्मिंघम। CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के मेडल का खाता खुल गया। वेटलिफ्टिंग के मेंस 55 किग्रा वर्ग में वेटलिफ्टर संकेत महादेव ने शनिवार को भारत के लिए सिल्वर मैडल जीता और इसके तुरंत बाद गुरुराजा पुजारी ने 61 किलोग्राम वेट कैटेगिरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

गुरुराजा ने स्नैच में अधिकतम 118 KG और क्लीन एंड जर्क में 151 KG वेट उठाया। इस तरह उन्होंने कुल 269 KG वेट उठाया और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। अजनील मोहम्मद 285 KG के साथ पहले और पापुआ न्यू गिनी के मोरिया बारू 273 KG के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

गुरुराजा ने स्नैच के पहले प्रयास में 115 KG का वेट उठाया। गुरुराजा ने स्नैच के पहले प्रयास में 115 KG का वेट उठाया है। उन्होंने दूसरे प्रयास में 118 KG का वेट भी सफलता के साथ उठा लिया। तीसरे प्रयास में वे 119 KG का वेट नहीं उठा सके। मलेशियाई वेटलिफ्टर ने 123 KG का वेट उठाया।

CWG 2022 Day 2 Live: बॉक्सिंग में हुसामुद्दीन की शानदार जीत, बैडमिंटन में भारत ने श्रीलंका को 5-0 से हराया

इससे पहले, वेटलिफ्टिंग के मेंस 55 किग्रा वर्ग में वेटलिफ्टर संकेत महादेव ने शनिवार को भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। संकेत ने ओवरऑल 248 किलो वजन उठाकर सिल्वर मैडल अपने नाम किया। इस इवेंट का गोल्ड मलेशिया के वेटलिफ्टर को मिला। यह बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में भारत का पहला पदक है।

CWG 2022: भारत का पदक का खाता खुला, वेटलिफ्टिंग में संकेत ने जीता सिल्वर

संकेत ने स्नैच के पहले ही प्रयास में 107 किग्रा का वजन उठा उठाया। उन्होंनें दूसरे प्रयास में 111 किग्रा और तीसरे प्रयास में 113 किग्रा का वजन उठा लिया है। इसी के साथ संकेत ने स्नैच में सबसे ज्यादा स्कोर किया है। जबकि क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में ही संकेत ने 135 किलो वजन उठाया। इसी के साथ यह लगभग तय हो गया था कि संकेत गोल्ड मैडल जीतने वाले हैं। लेकिन इसके बाद सबकुछ बदल गया।

दूसरे प्रयास में संकेत ने 139 किलो वजन उठाने का प्रयास किया लेकिन बैलेंस नहीं कर पाए और चोट खा बैठे। चोट के बावजूद संकेत ने हार नहीं मानी और तीसरा प्रयास भी करने का निर्णय लिया। संकेत ने तीसरे प्रयास में फिर 139 किलो भार उठाने का प्रयास किया लेकिन तेज दर्द के कारण वो इसे भी बैलेंस नहीं कर पाए। वहीं मलेशिया के वेटलिफ्टर ने अपने तीसरे प्रयास में 142 किलो वजन उठाकर ओवरऑल वजन उठाने में संकेत को पीछे छोड़ दिया और गोल्ड पर कब्जा जमाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here