Commonwealth Games 2022: भारत-पाकिस्तान टी20 मैच सबसे हॉट, अब तक 12 लाख टिकट बिके

0
357
Commonwealth Games 2022, Great Buzz for India Pakistan T20 match, 12 lakh tickets of CWG sold so far

नई दिल्ली। Commonwealth Games : राष्ट्रमंडल खेलों का खुमार खेलप्रेमियों पर चढ़ने लगा है। यूं तो इन खेलों की शुरूआत 28 जुलाई से होनी है लेकिन माहौल अभी से गर्माने लगा है। टी20 क्रिकेट की पहली बार एंट्री हो रही है। इसमें भी 31 जुलाई को होने वाली भारत-पाक भिड़ंत का जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। गेम्स की खुमारी तेज हो रही है और अभी तक आयोजन राष्ट्रमंडल खेलों के 12 लाख टिकट बेचे जा चुके हैं और इस संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।

Commonwealth Games से पहले भारत को झटका, स्प्रिंटर धनलक्ष्मी डोपिंग में फंसी !!

बर्मिंघम Commonwealth Games के सीईओ इयान रीड ने कहा कि महिला क्रिकेट सेमीफाइनल और फाइनल की सभी टिकटें पहले ही बेची जा चुकी हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटों को लेकर भी जबर्दस्त मारामारी मची है। इस मैच की टिकटों की इतनी मांग है कि एक-दो दिन में भारत-पाकिस्तान मैच के सारे टिकट भी बिक सकते हैं। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में पांच हजार से भी ज्यादा एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। यह 2012 लंदन ओलंपिक के बाद से इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट बनने जा रहा है।

ISSF Shooting World Cup: अनीश और रिदम ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में जीता कांस्य

रीड ने कहा- हमने राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) के लिए 45 हजार वोलंटीयर तैयार किए हैं। इसके अलावा पेड स्टाफ भी इवेंट में काम कर रहे होंगे। यह इस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा इवेंट साबित होगा। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए सभी 72 राष्ट्रमंडल सदस्यों ने हामी भरी है। 72 टीमें इस साल राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रही हैं।

ENG vs SA 1st ODI: डुसेन के शतक से जीता South Africa, England को 62 रन से हराया

Commonwealth Games में भारतीय दल

राष्ट्रमंडल खेल 2022 बर्मिंघम में 28 जुलाई से लेकर आठ अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) के लिए 215 खिलाड़ियों के साथ 322 सदस्यों के दल की घोषणा की। दल में 107 अधिकारी एवं सहायक कर्मचारी है। इस आयोजन में कुल 215 एथलीट 19 खेलों की 141 स्पर्धाओं में भाग लेकर राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम में कुछ प्रमुख नामों में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधू, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पूनिया और रवि कुमार दहिया शामिल हैं। इसके अलावा मौजूदा राष्ट्रमंडल चैंपियन मनिका बत्रा, विनेश फोगाट के साथ-साथ हिमा दास और अमित पंघाल भी दल का हिस्सा हैं।

Taipei open 2022: साइना नेहवाल ने नाम वापस लिया, ईशान-तनीषा की जोड़ी ने दूसरे राउंड में

भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) के उपाध्यक्ष राजेश भंडारी टीम के ‘शेफ डी मिशन’ (दल प्रमुख) हैं। भारतीय खिलाड़ी 15 खेलों और चार पैरा खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। टीम को मुक्केबाजी, बैडमिंटन, हॉकी, भारोत्तोलन, कुश्ती और महिला क्रिकेट जैसे पारंपरिक रूप से मजबूत खेल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here