SL vs AFG: दूसरी पारी में चाचा-भतीजे की जोड़ी का धमाल, आज अफगानिस्तान को बड़े स्कोर की आस

0
56
SL vs AFG Only Test, brilliant innings by Ibrahim zadran and noor ali, Afghanistan Fightback Reduces Sri Lanka's Lead To 42 On Day 3
Advertisement

कोलंबो। SL vs AFG: इंटरनेशनल क्रिकेट में इस समय 3 टेस्ट मैच एक साथ खेले जा रहे हैं। टीम इंडिया अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच भी टेस्ट सीरीज चल रही है। वहीं, अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में चाचा-भतीजे की जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक यह जोड़ी टूट गई थी लेकिन इन्होंने अफगानिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। ऐसे में आज अफगानिस्तान को बड़े स्कोर की उम्मीद जरूर होगी।

इब्राहिम जादरान और नूर अली ने उधेड़ी गेंदबाजों की बखिया

इंटरनेशनल क्रिकेट में कई भाइयों की जोड़ी खेल चुकी हैं, लेकिन चाचा-भतीजे की जोड़ी काफी कम ही देखने को मिलती है। SL vs AFG एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के लिए चार खिलाडिय़ों ने डेब्यू किया था। इसमें 35 साल के नूल अली जादरान का नाम भी शामिल है। वहीं, टीम में मौजूद इब्राहिम जादरान नूर अली के भतीजे हैं। खास बात ये है कि इस मैच की शुरुआत से पहले इब्राहिम जादरान ने ही अपने चाचा नूल अली जादरान को टेस्ट डेब्यू कैप थमाई थी।

NZ vs SA: करियर के चौथे टेस्ट में रचिन रविंद्र का धमाका, जड़ा शानदार दोहरा शतक; एक ही दिन में पिछड़े जायसवाल

दोनों के बीच हुई 106 रनों की साझेदारी, इब्राहिम का शतक

सिंहली स्पोर्ट्स क्लब कोलंबो में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। नूल अली जादरान और इब्राहिम जादरान को SL vs AFG इस मैच में बतौर ओपनर खेलने का मौका मिला। मैच की पहली पारी में चाचा-भतीजे की जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी थी। लेकिन दूसरी पारी में दोनों के बीच 106 रन की साझेदारी हुई। मैच के तीसरे दिन स्टंप्स तक इब्राहिम जादरान 101 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, नूर अली 47 बनाकर आउट हुए।

IND vs ENG: आज चरम पर होगा क्रिकेट का रोमांच, भारत के स्पिन अटैक और इंग्लैंड के बैजबॉल में सीधी जंग

अफगानिस्तान की टीम ने मैच में की वापसी

अफगानिस्तान की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की। लेकिन वह पहली पारी में 198 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके जवाब में श्रीलंका ने एक बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 439 रन बनाए। हालांकि SL vs AFG इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अफगानिस्तान ने शानदार वापसी की है और 1 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए हैं। लेकिन वह अभी भी श्रीलंका से 42 रन पीछे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here