IPL 2021: Sanju Samson पर लग सकता है 1 मैच का प्रतिबंध

0
673
IPL 2021 Sanju Samson may face one match ban latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2021 के दूसरे चरण के मुकाबलों में अब तक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capital) ने दमदार खेल दिखाया है। इस वक्त टीम अंक तालिका में टाप पर काबिज है। दिल्ली ने राजस्थान रायल्स (Rajasthan Royals) की टीम को शनिवार को दमदार अंदाज में मात देते हुए टाप पोजिशन हासिल किया। वहीं, प्लेआफ में स्थान पक्का करने की कोशिश में जुटी राजस्थान की टीम को इस मैच में हार से बड़ा झटका लगा। वैसे टीम को इससे भी बड़ा झटका लग सकता है अगर उनकी कप्तान संजू सैमसम (Sanju Samson) ने अपनी गलतियों में सुधार नहीं किया।

Tokyo Paralympics के बाद स्पोर्ट्स के पोस्टर बॉय बने सुमित अंतिल

दिल्ली के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान की टीम को 33 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टास जीतकर राजस्थान के कप्तान Sanju Samson ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। दिल्ली के सामने गेंदबाजी करते हुए उनकी टीम ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया और 154 रन के स्कोर पर रिषभ पंत की सेना को रोक दिया। गेंदबाजी प्रदर्शन भले ही अच्छी रही लेकिन गेंदबाजों ने निर्धारित 20 ओवर का कोटा पूरा करने में तय समय से ज्यादा वक्त लिया। इसकी वजह से टीम पर और कप्तान पर जुर्माना लगाया गया।

ओस्ट्रावा ओपन: फाइनल में सानिया मिर्जा, साल की पहली खिताबी जीत के करीब

पिछले मैच में Punjab Kings के खिलाफ भी Rajasthan Royals पर स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना लगाया गया था। अब दिल्ली के खिलाफ भी टीम के गेंदबाजों ने यही गलती दोहराई है। लगातार दो मुकाबलो में ऐसा लगती करने की वजह से कप्तान पर एक मैच के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है। गेंदबाजों को नियंत्रण करना कप्तान का काम होता है और अगर नियम के मुताबिक तय समय से ज्यादा कोई टीम गेंदबाजी में समय लगाती है कि फिर उस पर जुर्माना लगाया जाता है। दो बार गलती होने पर मैच फीस में से पैसे काटे जाते हैं और तीसरी बार इसे करने पर कप्तान पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया जाता है।

SRH vs PBKS Live: पंजाब के बल्लेबाज फेल, हैदराबाद को 126 रनों का टारगेट

आइपीएल की आचार संहिता का तहत ये दूसरा मौका था जब राजस्थान की टीम ने समय रहते पूरे ओवर नहीं फेंके और इसकी वजह से ही कप्तान Sanju Samson पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में शामिल अन्य खिलाड़ियों छह लाख रुपये या फिर उनकी व्यक्तिगत मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here