Virat Kohli ने जड़ा वनडे में 50वां शतक, वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड भी ठोका

0
173
World Cup 2023 semifinal, Virat Kohli scored 50th century in ODI, also broke the record of most runs in World Cup
Advertisement

मुंबई। Virat Kohli वनडे में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा इसी मुकाबले में कोहली ने एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। कोहली से पहले यह रिकॉर्ड भी सचिन के ही नाम था। सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 11 पारियों में 673 रन बनाए थे। कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 की 10 पारियों ने 711 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया।

विराट ने वनडे करियर का पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ 2009 में लगाया था। 279 इनिंग्स के बाद विराट कोहली ने 50 शतकों का आंकड़ा छुआ। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक हो गए, वनडे के अलावा टेस्ट में 29 और टी-20 में एक शतक है।

World Cup 2023: पीसीबी के सिस्टम पर भड़के पूर्व पाक क्रिकेटर मो. आमिर, लाइव शो में दे बैठे गाली!

Virat Kohli ने बुधवार (15 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के दो रिकॉर्ड तोड़े। भारतीय खेल प्रेमियों के लिए खुशी की बात यह रही कि वनडे क्रिकेट के ये दोनों रिकॉर्ड पहले भी भारतीय खिलाड़ी के नाम थे और अब उन्हें तोड़ा भी एक भारतीय बल्लेबाज ने ही।

सचिन ने 2003 में बनाया था रिकॉर्ड

सचिन ने 2003 विश्व कप में 11 पारियों में 673 रन बनाए थे। कोहली ने एक विश्व कप की 10 पारियों में उनसे ज्यादा रन बना लिए हैं। सचिन ने 2003 में एक शतक और छह अर्धशतक लगाए थे। उन्हें टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए गोल्डन बैट मिला था। तेंदुलकर की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उसे खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Club Cricket: एक ओवर में रच गया विश्व इतिहास, 6 गेंदों में झटक लिए 6 विकेट

एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Virat Kohli (भारत)- 2023 वर्ल्ड कप की 10 पारियों में 700 रन
– सचिन तेंदुलकर (भारत)- 2003 वर्ल्ड कप की 11 पारियों में 673 रन
– मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)- 2007 वर्ल्ड कप की 10 पारियों में 659 रन
– रोहित शर्मा (भारत)- 2007 वर्ल्ड कप की 9 पारियों में 648 रन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here