World Cup 2023: शमी के 7 विकेट, कोहली का 50वां शतक और फाइनल में भारत

0
340
IND vs NZ Live Score updates, Team India enters in ICC World Cup 2023 final, beat new zealand in semi final
Advertisement

World Cup 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से दी शिकस्त

मुंबई। World Cup 2023: पहले विराट कोहली के 50वें शतक और फिर मोहम्मदी शमी की घातक गेंदबाजी (57 रनों पर 7 विकेट) की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड की चुनौती को ध्वस्त करते हुए World Cup 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर्स में 327 रन ही बना सकी। भारत ने 70 रनों से सेमीफाइनल मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारत ने 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली 18 रनों की हार का हिसाब भी चुका दिया। शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में तीसरी बार एक पारी में 5 विकेट झटके। न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेते ही शमी वर्तमान विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर आ गए हैं।

न्यूजीलैंड की पारी के दौरान एक समय ऐसा लगने लगा था कि केन विलियमसन और डेरिल मिचेल मिलकर भारत के हाथों से जीत छीन लेंगे। लेकिन मोहम्मद शमी ने एक बार फिर अपनी घातक गेंदबाजीे से मैच को पलट कर रख दिया। फाइनल में भारत का मुकाबला किससे होगा, यह कल कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल में तय होगा।

शमी ने दिये शुरुआती झटके

398 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के ओपनर डेवन कॉनवे और रचिन रविंद्र शानदार लय में दिखाई दे रहे थे। लेकिन, 7वें ओवर में गेंदबाजी करने आए मोहम्मद शमी ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर डेवन कॉनवे (13 रन) को विकेटकीपर के एल राहुल के हाथों कैच कराया। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में उनके साथी रचिन रविंद्र (13 रन) को चलता किया।

Virat Kohli ने जड़ा वनडे में 50वां शतक, वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड भी ठोका

मिचेल और विलियमसन की महत्वपूर्ण साझेदारी

न्यूजीलैंड की ओपनिंग बल्लेबाजों के आउट होने के बाद वानखेड़े में सिर्फ भारतीय फैंस की आवाज ही सुनाई दे रही थी। लेकिन, तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने मिलकर भारत के फैंस का यह जोश खत्म कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी सोची समझी रणनीति से भारत के गेंदबाजों का सामना किया और भारतीय फैंस के दिल की धड़कने बढ़ा दी। विलियमसन और मिचेल ने तीसरे विकेट के लिए 149 गेंदों में 181 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस साझेदारी को मोहम्मद शमी ने तोड़ा और भारत को मैच में वापसी कराई। शमी ने 73 गेंदों में 69 रन बनाकर सेट हो चुके विलियमसन को बाउन्ड्री लाइन पर सुर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया।

ATP Finals: सबसे बड़ा उलटफेर, सिनर ने रोका जोकोविच का विजय रथ; 19 मैचों बाद मिली मात

शमी ने कराई मैच में वापसी

कीवी कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल की 181 रन की शतकीय साझेदारी से न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में आ गई थी। जिसे देख पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। इस साझेदारी को तोड़ने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने प्रमुख पेसर और स्पिनरों की मदद ली। लेकिन, कोई भी गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ने में कामयाब नहीं हो सका।

भारतीय टीम के हाथों से मैच जा रहा था, मैदान पर पूरी तरह से सन्नाटा छा गया, फिर भारतीय फैंस की बढ़ती तेज धड़कनों को शांत करने के लिए रोहित ने करामाती शमी को गेंद थमाई। शमी ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और पारी के 33वें ओवर में कीवी कप्तान केन विलियमसन को आउट कर टीम की मैच में वापसी कराई। इसके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए टॉम लाथम भी शमी की गेंद का शिकार बने और LBW आउट हो गए। यहां से न्यूजीलैंड की टीम बैकफुट पर चली गई और मैच में वापसी नहीं कर पाई।

मिचेल ने खेली शतकीय पारी

विलियमसन के आउट होने के बाद उनके साथी डेरिल मिचेल ने पारी को अपने दम पर चलाया। उन्होंने क्रीज के एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ World Cup 2023 में अपना दूसरा शतक जड़ा। मिचेल ने 119 गेंदों में 134 रन की यादगार पारी खेली। जिसमें 9 चौंके और 7 छक्कें शामिल थे।

IND vs AUS: आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक बाहर; यशस्वी-ऋतुराज की होगी एंट्री

शमी ने लिए सबसे तेज 50 विकेट

पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 17 पारियों में 50 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क की 19 पारियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शमी ने World Cup 2023 में तीसरी बार 5 विकेट झटके हैं, उन्होंने विश्व कप में सबसे ज्यादा 4 बाद पांच विकेट लिए हैं। वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने बन गए हैं। शमी ने सिर्फ 6 मैचों में 9.27 की औसत से 22 विकेट ले लिए हैं।

रोहित और शुभमन ने दी तेज शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर तेज शुरुआत दी। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में आक्रमक शॉर्ट्स लगाते हुए बड़े स्कोर की नींव रखी। रोहित और शुभमन ने कीवी गेंदबाजों पर प्रेशर बनाते हुए 50 गेंदों में 71 रन जोड़े। इस साझेदारी को टिम साउदी ने तोड़ा। रोहित 29 गेंदों में 47 रन बनाकर साउदी की गेंद पर केन विलियमसन के हाथों कैच आउट हुए और World Cup 2023 में अपने चौथे अर्धशतक से चूके।

World Cup 2023: आज सेमीफाइनल में टूटेंगे सारे तिलिस्म, टीम इंडिया न्यूजीलैंड को दिखाएंगी ‘दस का दम’!

रिटायर्ड हर्ट हुए शुभमन गिल

हिटमैन के पवैलियन लौटने के बाद उनके साथी शुभमन गिल ने कीवी गेंदबाजों को निशाने पर लिया और शानदार शॉट्स लगाए। गिल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 86 गेंदों में 93 रन की साझेदारी की। 65 गेंदों में 79 रन बनाकर World Cup 2023 में अपने पहले शतक की ओर बढ़ रहे शुभमन रिटायर्ड हर्ट होकर ड्रेसिंग रूम लौट गए।

वे अर्धशतक लगाने के बाद क्रैम्प के कारण परेशानी में नजर आ रहे थे। उन्हें परेशानी में देख फिजियो टीम चैकअप के लिए मैदान पर आई, चैकअप के बाद गिल ने दोबारा से बल्लेबाजी शुरू की। लेकिन, कुछ समय बाद वे फिर से रन लेते समय दिक्कत में दिखाई दिए। गिल को दर्द में तड़पता देख कप्तान रोहित ने उन्हें पवैलियन बुलाने का फैसला लिया और उनकी जगह श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी करने भेजा।

World Cup 2023: पीसीबी के सिस्टम पर भड़के पूर्व पाक क्रिकेटर मो. आमिर, लाइव शो में दे बैठे गाली!

श्रेयस और विराट की शतकीय साझेदारी

शुभमन गिल के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला। शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिख रहे दोनों बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों को संभलकर खेला और शानदार क्रिकेटिंग शॉर्ट्स दिखाए। विराट और श्रेयस ने दुसरे विकेट के लिए 128 गेंदों में 163 रन की शतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी को टिम साउदी ने तोड़ा, उन्होंने विराट कोहली को डेवन कॉनवे को हाथों कैच आउट कराया।

विराट ने 113 गेंदों में 117 बनाकर World Cup 2023 में अपना तीसरा शतक जड़ा। इस ऐतिहासिक शतक के बाद विराट ने वन-डे क्रिकेट में अपने 50 शतक भी पूरे किए और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं, श्रेयस ने 70 गेंदों में 105 रन बनाकर इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा शतक जड़ा।

श्रेयस ने मैदान के चारों कोने में खुलकर शॉट्स लगाते हुए अपना शतक पूरा किया, जो कि विश्व कप के नॉकआउट मैच में सबसे तेज शतक है। उन्होंने 67 गेंदों में शतक बनाकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। गिलक्रिस्ट ने विश्व कप 2007 में श्रीलंका के खिलाफ 72 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी।

Club Cricket: एक ओवर में रच गया विश्व इतिहास, 6 गेंदों में झटक लिए 6 विकेट

विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

विराट कोहली वनडे में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने World Cup 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा इसी मुकाबले में कोहली ने एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। कोहली से पहले यह रिकॉर्ड भी सचिन के ही नाम था। सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 11 पारियों में 673 रन बनाए थे। कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 की 10 पारियों ने 711 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया।

विराट ने वनडे करियर का पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ 2009 में लगाया था। 279 इनिंग्स के बाद विराट कोहली ने 50 शतकों का आंकड़ा छुआ। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक हो गए, वनडे के अलावा टेस्ट में 29 और टी-20 में एक शतक है।

विराट कोहली ने बुधवार (15 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के दो रिकॉर्ड तोड़े। भारतीय खेल प्रेमियों के लिए खुशी की बात यह रही कि वनडे क्रिकेट के ये दोनों रिकॉर्ड पहले भी भारतीय खिलाड़ी के नाम थे और अब उन्हें तोड़ा भी एक भारतीय बल्लेबाज ने ही।

World Cup 2023: अजेय टीम इंडिया के बड़े कीर्तिमान, जड़े सबसे ज्यादा छक्के; रिकॉर्ड तोड़ 350 प्लस स्कोर

सचिन ने 2003 में बनाया था रिकॉर्ड

सचिन ने 2003 विश्व कप में 11 पारियों में 673 रन बनाए थे। कोहली ने एक विश्व कप की 10 पारियों में उनसे ज्यादा रन बना लिए हैं। सचिन ने 2003 में एक शतक और छह अर्धशतक लगाए थे। उन्हें टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए गोल्डन बैट मिला था। तेंदुलकर की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उसे खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

– Virat Kohli (भारत)- 2023 वर्ल्ड कप की 10 पारियों में 700 रन
– सचिन तेंदुलकर (भारत)- 2003 वर्ल्ड कप की 11 पारियों में 673 रन
– मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)- 2007 वर्ल्ड कप की 10 पारियों में 659 रन
– रोहित शर्मा (भारत)- 2007 वर्ल्ड कप की 9 पारियों में 648 रन

World Cup 2023: टीम इंडिया का दिवाली गिफ्ट, नीदरलैंड को 160 रनों से हराया, वर्ल्ड कप में 9वीं जीत

World Cup 2023 में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here