Club Cricket: एक ओवर में रच गया विश्व इतिहास, 6 गेंदों में झटक लिए 6 विकेट

0
109
Club Cricket Australian Cricketer Gareth Morgan took six wickets in six balls for Gold Coast third grade competition
Advertisement

सिडनी। Club Cricket: क्रिकेट में जब तक मैच की आखिरी गेंद नहीं हो जाती तब तक परिणाम को लेकर कुछ भी तय नहीं किया जा सकता। इसीलिए इसे अनिश्चितताओं भरा खेल भी कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया में थर्ड डिविडन के एक क्लब क्रिकेट मैच में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को आखिरी ओवर में जहां जीत के लिए सिर्फ 5 रन बनाने थे, तो वहीं गेंदबाजी टीम के कप्तान गैरेथ मोर्गन ने कुछ अलग ही प्लान किया हुआ था। मोर्गन ने गेंद से क्रिकेट में वो बड़ा कारनामा कर दिया जिसे अभी तक किसी भी गेंदबाज के लिए करना एकदम नामुमकिन माना जाता है।

World Cup 2023: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की ‘तिकड़ी’ मचाएगी धमाल, न्यूजीलैंड का होगा काम तमाम

एक ओवर में हासिल किए छह विकेट

ऑस्ट्रेलिया के थर्ड डिविजन क्लब खिलाड़ी गैरेथ मोर्गन ने Club Cricket के मैच में एक ओवर में 6 विकेट लेने के साथ अपनी टीम को ऐसी रोमांचक जीत दिलाई जिसकी कल्पना विरोधी टीम को भी नहीं थी। मुदगीराबा नेरांग एंड डिस्ट्रिक्ट्स क्रिकेट क्लब के कप्तान मोर्गन ने गोल्ड कोस्ट के प्रीमियर लीग थर्ड डिविजन के एक मैच में सरफर्स पैराडाइज के खिलाफ मैच में छह गेंदों में 6 विकेट लेने के साथ अपनी टीम को इस मुकाबले में चार विकेट से जीत दिला दी।

World Cup 2023: अजेय टीम इंडिया के बड़े कीर्तिमान, जड़े सबसे ज्यादा छक्के; रिकॉर्ड तोड़ 350 प्लस स्कोर

चार खिलाड़ी कैच आउट, 2 किए बोल्ड

मुदगीराबा नेरांग ने इस 40-40 ओवरों के Club Cricket मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरफर्स पैराडाइज की टीम ने अपनी पारी में 39 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 174 रन बनाए थे। मैच के आखिरी ओवर में उन्हें 6 गेंदों में 5 रन हासिल करने थे। ऐसे में इनकी इस जीत को पूरी तरह से तय माना जा रहा था। हालांकि गेंदबाजी करने आए मुदगीराबा नेरांग टीम के कप्तान गैरेथ ने अपने इस ओवर की पहली चार गेंदों पर जहां कैच आउट के रूप में विकेट हासिल किए तो वहीं उन्होंने 2 खिलाडिय़ों को बोल्ड किया।

World Cup 2023: टीम इंडिया का दिवाली गिफ्ट, नीदरलैंड को 160 रनों से हराया, वर्ल्ड कप में 9वीं जीत

इससे पहले तीन गेंदबाजों ने हासिल किए थे एक ओवर में पांच विकेट

गैरेथ मोर्गन से पहले वर्ल्ड क्रिकेट में तीन गेंदबाजों ने एक ओवर में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। इसमें नील वैगनर ने ओटागो की तरफ से खेलते हुए वेलिंग्टन के खिलाफ मैच में 5 विकेट एक ओवर में हासिल किए थे। इसके अलावा अल अमीन हुसैन ने यूसीबी-बीसीबी इलेवन की तरफ से Club Cricket खेलते हुए अभानी लिमिटेड के खिलाफ साल 2013 में ये कारनामा किया था। जबकि भारत के अभिमन्यू मिथुन ने साल 2019 में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ मैच में एक ओवर में 5 विकेट हासिल किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here