ENG W vs SL W: इंग्लैंड की कप्तान ने 66 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक, कब्जाई सीरीज; रच दिया इतिहास

0
168
ENG w vs SL W 3rd odi, England beat sri lanka by 151 runs, Nat Sciver-Brunt has broken the record for England's fastest century in women's ODI cricket
Advertisement

लंदन। ENG W vs SL W: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड की कप्तान नेट सेवियर ब्रंट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को जीतने के लिए 274 रनों का टारगेट दिया। इंग्लैंड के लिए सेवियर ब्रंट ने तूफानी शतक लगाया और बेहतरीन पारी के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए। ब्रंट की इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने श्रीलंका को 151 रनों से हरा दिया।

Asia Cup 2023: आज टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से, प्लेइंग XI में दिखेंगे कई बदलाव

अपने 100वें वनडे मुकाबले में ब्रंट ने खेली शानदार पारी

आईसीसी महिला खिलाड़ी रैंकिंग में नंबर 1 रैंक की बल्लेबाज और ऑलराउंडर  नेट सेवियर ब्रंट शानदार फॉर्म में थीं। उनका ये 100वां वनडे मैच था और उन्होंने इसे यागदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ENG W vs SL W मैच बारिश की वजह से जरूर प्रभावित हुआ, लेकिन उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उन्होंने माइया बाउचर के साथ बड़ी साझेदारी की। इन दोनों प्लेयर्स की वजह से ही इंग्लैंड महिला टीम 273 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई।

Asia Cup 2023: रिकॉर्ड 13वीं बार फाइनल में पहुँची श्रीलंका, रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया

ऐसा करने वाली पहली बनीं पहली खिलाड़ी

नेट सेवियर ब्रंट ने 74 गेंदों में 120 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और एक लंबा छक्का लगाया। उन्होंने सिर्फ 66 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था। वह इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले महिला खिलाड़ी बनीं हैं। इसके अलावा वह 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक ठोकने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। ENG W vs SL W मैच में उनके आगे श्रीलंकाई गेंदबाज टिक ही नहीं पाईं। माइया बाउचर  ने 95 रन बनाए, लेकिन वह पांच रनों से अपने शतक से चूक गईं।

Asia Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ वापसी कर सकते हैं श्रेयस अय्यर, ईशान या राहुल कौन होगा बाहर ?

इंग्लैंड ने दिया 274 रनों का टारगेट

ENG W vs SL W मैच में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब टैमी ब्यूमोंट सिर्फ रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। एलिस कैप्सी भी 6 रन बनाकर आउट हो गईं। लेकिन इसके बाद माइया बाउचर (95 रन) और नेट सेवियर ब्रंट (120 रन) ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली। बेस हीथ ने 21 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाई। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा कविशा दिलहारी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। जबाव में श्रीलंकाई टीम 112 रनों पर ही सिमट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here