Suryakumar Yadav आईसीसी टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नामित, इन तीन खिलाड़ियों से मुकाबला

0
96
Suryakumar Yadav nominated for icc t20 player of the year 2023, 3 more players are in the race
Advertisement

मुंबई। Suryakumar Yadav: दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार और इस वक्त आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एक बड़ा अवार्ड मिल सकता है। सूर्यकुमार यादव के लिए पिछला साल यानी 2023 बहुत अच्छा गया है। उन्होंने खूब रन पीटे और अपनी टीम को मैच भी जिताए। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी का भी मौका मिला। अब आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को उन खिलाडिय़ों में चुना है, जिन्हें साल 2023 के लिए टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया जा सकता है। हालांकि सूर्या के लिए ये अवार्ड को पाना कोई आसान भी नहीं होगा, क्योंकि दुनिया के तीन और खिलाडिय़ों से उनकी टक्कर होगी, जो भी जीतेगा, उसे पुरस्कार दिया जाएगा।

IND vs SA: केप टाउन के हाई वोल्टेज ड्रामे का सार, आज ही खत्म हो जाएगा मैच; भारत मजबूत

सूर्य आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए हुए नॉमिनेट

आईसीसी ने 2023 के टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए Suryakumar Yadav के अलावा तीन और खिलाडिय़ों को नॉमिनेट किया है, उसमें जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन और युगांडा के अल्पेश रामजानी का नाम शामिल है। हालांकि अभी केवल नॉमिनेशन हुआ है, रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा। सूर्यकुमार यादव साल 2023 में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे नंबर के बल्लेबाज हैं। सबसे ज्यादा रन यूएई के मोहम्मद वसीम के नाम हैं, उन्होंने 23 मुकाबलों में 863 रन बनाए हैं। वहीं युगांडा के रोजर मुकासा ने 31 मैच खेलकर 738 रन बनाए हैं।

IND vs SA: दूसरे टेस्ट के पहले दिन गिरे 23 विकेट, भारत को अभी 36 रन की लीड

सूर्या ने 17 पारियों में बनाए है 733 रन

सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो उन्होंने 17 पारियां खेलकर 733 रन बनाए हैं। उनका औसत 48.86 का है और वे 155.95 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे। Suryakumar Yadav ने पिछले साल वनडे में भले ही कुछ कमाल न किया हो, लेकिन टी20 में वे लगातार छाए रहे। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 112 रनों की पारी भी खेली थी, तब उनके बल्ले से नौ छक्के और सात चौके आए थे।

Wrestling : बजरंग, विनेश और साक्षी के खिलाफ पहलवानों ने खोला मोर्चा, जंतर-मंतर पर धरना

सिकंदर रजा का ऐसा रहा है प्रदर्शन

Suryakumar Yadav के अलावा आईसीसी ने जिन और खिलाडिय़ों को नॉमिनेट किया है, उसमें अगर सिकंदर रजा की बात की जाए तो उन्होंने 11 पारियों में 51.50 की औसत से 515 रन बनाने का काम किया है। उनका स्ट्राइक रेट 150.14 का रहा है। वहीं उन्होंने 14.88 की औसत से 17 विकेट भी अपने नाम किए हैं। यहां उनका इकॉनमी 6.57 का रहा है। सिकंदर रजा ने पूरे साल लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और साल भर में अपनी 11 पारियों में से नौ में कम से कम 20 रन बनाए। उन्होंने साल की पहली तीन टी20 पारियों में दो अर्द्धशतकों के साथ शुरुआत की और घर से दूर नामीबिया के खिलाफ खूब रन बनाए।

SA v IND : भारत के आगे साउथ अफ्रीका 55 रनों पर ढेर, सिराज ने झटके 6 विकेट

कौन हैं अल्पेश रामजानी, जिनको किया गया है नॉमिनेट

बात अगर युगांडा के अल्पेश रमजानी की बात करें तो उन्होंने साल 2023 में 55 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं, जहां उनका इकॉनमी 4.77 का रहा। उन्होंने 30 मैचों में 55 विकेट लिए, जो कि पूरे साल टी20 इंटरनेशनल में किसी गेंदबाज की ओर से लिए गए सबसे ज्यादा हैं। उधर न्यूजीलैंड मार्क चैपमैन ने 17 पारियां में 50.54 की औसत से 556 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 145.54 का रहा। अब देखना होगा कि इन Suryakumar Yadav के साथ नॉमिनेट किए गए प्लेयर्स में से कौन सा खिलाड़ी आईसीसी के इस अवार्ड को पाने में कामयाब होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here