SA v IND : भारत के आगे साउथ अफ्रीका 55 रनों पर ढेर, सिराज ने झटके 6 विकेट

0
69
SA v IND 2nd Test Day 1 South Africa bowled out for 55 runs, Mohammed Siraj took 6 wickets for Team India
Advertisement

केपटाउन। SA v IND : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे SA v IND टेस्ट में साउथ अफ्रीका की पहली पारी महज 55 रनों पर ही सिमट गई। यह मेजबान टीम का भारत के खिलाफ अब तक का सबसे छोटा स्कोर है। केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। लेकिन टीम लंच सेशन खत्म होने तक भी टिक नहीं पाई। 11 खिलाड़ियों ने महज 23.2 ओवर बैटिंग की। भारत से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले। साउथ अफ्रीका से काइल वेरियन ने 15 और डेविड बेडिंघम ने 12 रन बनाए। बाकी बैटर्स 6 रन का स्कोर भी पार नहीं कर सके।

PAK vs NZ: टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित, कप्तान सहित सीनियर खिलाड़ियों की वापसी

भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर

मोहम्मद सिराज के शुरूआती झटकों से साउथ अफ्रीका की टीम उबर ही नहीं सकी। SA v IND टेस्ट में टीम की बैटिंग कितनी खराब रही, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम के 7 बल्लेबाज तो 5 रनों के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके। पूरी टीम एक सेशन का खेल भी पूरा नहीं खेल सकी। टीम 23.2 ओवर ही बैटिंग कर पाई और 55 रन के स्कोर पर आउट हो गई। ये भारत के खिलाफ टीम का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले 2015 में टीम नागपुर के मैदान पर 79 रन ही बना सकी थी। जबकि साउथ अफ्रीका में टीम इससे पहले 2006 में 84 रन के स्कोर पर आउट हुई थी। साउथ अफ्रीका टीम टेस्ट में भारत के खिलाफ महज तीसरी बार ही 100 रन के अंदर ऑलआउट हुई है।

Doping: ऋषभ पंत-ईशान किशन सहित 8 क्रिकेटर नाडा के रडार पर, कुल 169 एथलीट सूची में शामिल

सिराज ने झटके 6 विकेट

SA v IND टेस्ट की पहली पारी में भारत से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। सिराज की ही गेंदबाजी का ऐसा कहर बरपा कि साउथ अफ्रीका उससे उबर ही नहीं पाया। रही सही कसर दूसरे छोर पर पहले जसप्रीत बुमराह और फिर मुकेश कुमार ने पूरी कर दी। दोनों ने 2-2 विकेट झटके। सिराज ने ऐडन मार्करम, डीन एल्गर, टोनी डी जॉर्जी, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन और मार्काे यानसन को पवेलियन भेजा।

AUS vs PAK: पहले सत्र में ही ढही पाकिस्तानी बल्लेबाजी, बाबर का फ्लॉप शो जारी

SA v IND : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा।

साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here