IND vs SA: केप टाउन के हाई वोल्टेज ड्रामे का सार, आज ही खत्म हो जाएगा मैच; भारत मजबूत

0
92
IND vs SA 2nd test day2, history in the making in cape town, after first day collapse, crucial day 2 today, team india can win

केपटाउन। IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन जिस तरह विकेटों की बारिश हुई, वह दुर्लभ ही कहा जाएगा। केपटाउन में खेले गए इस मुकाबले में एक दिन में 23 विकेट गिरे। 146 साल के टेस्ट इतिहास में सिर्फ 4 बार ही ऐसा हुआ है जब एक दिन में 23 से ज्यादा विकेट गिरे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत-दक्षिण अफ्रीका का यह मुकाबला एक अनोखे विश्व रिकॉर्ड बनने की ओर बढ़ रहा है। यह रिकॉर्ड है सबसे छोटे टेस्ट मैच का, जिसमें नतीजा भी आया हो। इस मैच का नतीजा तय है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका से ओपनर ऐडन मार्करम 36 रन और डेविड बेडिंघम 7 रन बनाकर नॉटआउट रहे। दोनों दूसरे दिन के खेल में साउथ अफ्रीका की पारी आगे बढ़ाएंगे। दूसरे दिन का खेल आज दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।

IND vs SA: दूसरे टेस्ट के पहले दिन गिरे 23 विकेट, भारत को अभी 36 रन की लीड

1907 में खेला गया था सबसे छोटा टेस्ट

क्रिकेट का सबसे छोटा टेस्ट मैच यूं तो वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के नाम दर्ज है। साल 1907 के इस मैच में सिर्फ 10 गेंदें फेंकी जा सकी थीं। ऐसे ही कई और मुकाबले हैं, जो 100 से कम गेंद में खत्म हो गए। लेकिन इनकी खासियत यह है कि ये मुकाबले मौसम की भेंट चढ़ गए। सही मायने में इनमें से एक भी ऐसा मैच नहीं है, जिनमें नतीजे भी आए। ऐसा सबसे छोटा मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1932 में खेला गया था, जिसमें नतीजा भी आया हो। मेलबर्न में खेला गया यह मुकाबला महज 656 गेंद में थम गया था। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को पारी व 72 रन के विशाल अंतर से जीता था। दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मुकाबले में पहली पारी में 36 और दूसरी पारी में 45 रन पर सिमट गई थी। इसी तरह IND vs SA दूसरे टेस्ट में नतीजा तय है।

Wrestling : बजरंग, विनेश और साक्षी के खिलाफ पहलवानों ने खोला मोर्चा, जंतर-मंतर पर धरना

आज के मैच में नतीजा तय, टूटेगा 92 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेला जा रहा मुकाबला 92 साल पुराने सबसे छोटे टेस्ट मैच के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है। इस मैच में अब तक सिर्फ 75.1 ओवर यानी 451 गेंदें ही फेंकी गई हैं और 23 विकेट गिर चुके हैं। IND vs SA दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 55 रन पर ढेर होने वाला दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में भी 62 रन पर 3 विकेट गंवा चुका है। मेजबान टीम अब भी भारत की पहली पारी के स्कोर से 36 रन पीछे है। ऐसे में मैच का दूसरा दिन अहम हो गया है।

SA v IND : भारत के आगे साउथ अफ्रीका 55 रनों पर ढेर, सिराज ने झटके 6 विकेट

आज पहले गेंदबाजों और फिर बल्लेबाजों की परीक्षा

अगर भारतीय गेंदबाज पहले दिन की तरह कमाल का प्रदर्शन करते हैं तो दक्षिण अफ्रीकी टीम IND vs SA टेस्ट के दूसरे दिन 20-25 ओवर से ज्यादा मैदान पर नहीं टिक पाएगी। अगर ऐसा हुआ तो भारत को छोटा सा लक्ष्य मिल सकता है, जो कुछ ओवर में ही हासिल हो सकता है। यानी हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर 4 जनवरी का दिन क्रिकेट इतिहास के सबसे छोटे मैच का गवाह बन जाए। लेकिन यह सब तभी होगा जब या तो भारतीय गेंदबाज पहले दिन की तरह बेहतरीन गेंदबाजी करें या मेजबान दक्षिण अफ्रीका फिर चोक कर जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here