Para Badminton International: ब्राजील में भारतीय शटलर्स की धूम, 9 गोल्ड सहित 28 पदक जीते

0
364
Para Badminton International Indian shuttlers win 28 medals including 9 gold in Brazil
Advertisement

नई दिल्ली। Para Badminton International: ब्राजील के साओ पाउलो में आयोजित छह दिवसीय पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय शटलर्स ने धूम मचा दी। भारतीय शटलर्स ने 9 गोल्ड मैडल और 6 सिल्वर सहित 28 पदक जीतकर पोडियम पर तिरंगा लहराया। बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय (Para Badminton International) लेवल 2 की इस प्रतियोगिता का आयोजन कोरोना के कारण दो साल बाद हो सका है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काबिल ए तारीफ रहा है।

Para Badminton International टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर 3 सुकांत कदम ने एसएल4 वर्ग में रजत पदक जीता। जबकि प्रमोद भगत ने दो कांस्य पदक भारत के खाते में दर्ज किए। सुकांत कदम को फाइनल में हमवतन तरुण ढ़िल्लों के हाथों कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा जबकि विश्व के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत को भारत के ही नितेश ने करीबी मुकाबले में हराया।

भारत की तरफ से नितेश कुमार, तरुण ढ़िल्लों, मनदीप कौर, ज्योति वर्मा, मनीषा रामदास ने अलग-अलग वर्गों में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इनके अलावा युगल और मिश्रित युगल स्पर्धाओं में कुल चार गोल्ड मिले।

————————————————————————————–

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप: खिताब की तलाश में सिंधू और लक्ष्य

नई दिल्ली। मंगलवार से फिलीपिंस की राजधानी मनीला में शुरू हो रहे बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2022 टूर्नामेंट में एशिय के तमाम दिग्गज खिलाड़ी खिताबी दौड़ में दिखाई देंगे। कोरोना के कारण दो साल के अंतराल पर हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से स्टार शटलर और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और युवा लक्ष्य सेन खिताब के प्रबल दावेदार हैं।

Asian Wrestling Championships: Deepak Punia ने रजत पदक और विक्की चाहर ने जीता कांस्य पदक

टूर्नामेंट में मेंस सिंगल्स, वूमेंस सिंगल्स, मेंस और वूमेंस डबल्स के साथ ही मिक्स्ड डबल्स कैटेगिरी में हर देश से अधिकतम 4 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारत की तरफ से पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 साइना नेहवाल और युवा आकर्षी कश्यप तथा मालविका बंसोड़ भी चुनौती पेश करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here