IND vs SA : दूसरा टी20 आज, टीम इंडिया के पास 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

0
378
IND vs SA
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs SA : 4 मैचों की भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गकेबेरहा में खेला जाएगा। पहला मुकाबला जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। अगर सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम होने वाला मुकाबला यह टीम इंडिया जीत जाती है तो 12 सालों से चला आ रहा एक रिकॉर्ड भी तोड़ देगी।

सेंट जॉर्ज पार्क दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में सामना हुआ था। तब साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से जीत मिली थी। दरअसल, साउटा अफ्रीका इस मैदान पर पिछले 12 साल से कोई मैच नहीं हारी है। आखिरी हार उन्हें यहां वेस्टइंडीज से 2007 में मिली थी। ऐसे में टीम इंडिया के पास रिकॉर्ड बुक बदलने का मौका होगा

IND vs SA: संजू सैमसन ने रातों-रात बदल दी रिकॉर्ड बुक, कई कीर्तिमान ध्वस्त

टीम इंडिया टी-20 में साउथ अफ्रीका पर भारी

दोनों के बीच अब तक 28 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत 16 और साउथ अफ्रीका 11 जीता है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। पिछली बार भारत ने 2023 में IND vs SA टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, जहां दोनों टीमों ने 1-1 से ड्रॉ खेला था, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दोनों के बीच अब तक 9 टी-20 खेली गई, जिसमें भारत ने 4 और साउथ अफ्रीका ने 2 जीती। जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रही।

WI vs ENG: टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, 4 दिग्गजों की वापसी

सैमसन शानदार टच में

टी20 में टीम इंडिया जर्बदस्त फार्म में है। कप्तान सूर्यकुमार यादव इस साल टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने 15 मैचों में 424 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जो इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन हैं। सैमसन ने पहले मैच में 50 बॉल पर 107 रन की पारी खेली थी। सैमसन दो लगातार टी20 मैचों में शतक लगा चुके हैं और शानदार टच में हैं। लिहाजा टीम इंडिया को IND vs SA 2nd t20 में उनसे एक बार फिर उसी तरह की पारी की उम्मीद होगी।

IND vs SA: छोटी सी पारी में सूर्या का बड़ा धमाका, एक सिक्स जड़कर किया कमाल

साउथ अफ्रीका में रीजा हेंड्रिक्स टॉप पर

साउथ अफ्रीका के ओपनर रीजा हेंड्रिक्स इस साल टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। एनरिक नॉर्त्या इस साल टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। लेकिन, इस सीरीज में वे स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है। ऐसे में ओटनेल बार्टमैन टॉप विकेट टेकर हैं। हालांकि पहले मैच में दोनों डिपार्टमेंट के टॉप प्लेयर प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे। पहले मैच में टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 रन हेनरिक क्लासन ने बनाए थे।

IND vs SA : डरबन में उठा संजू का तूफान, भारत ने साउथ अफ्रीका को 61 रनों से रौंदा

IND vs SA : पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड

सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम की पिच शुरुआत में बल्लेबाजों के मुफीद होती है। लेकिन, जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है यह बॉलर्स को फायदा पहुंचाने लगती है। यहां अब तक 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इसमें से 2 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने और इतने ही चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां आखिरी मैच भारत-साउथ अफ्रीका के बीच ही खेला गया था। इसमें साउथ अफ्रीका को जीत मिली थी।

कैसा है मौसम का मिजाज : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 में मौसम अच्छा रहेगा। बारिश के कोई आसार नहीं हैं। तापमान 16-21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Champions Trophy खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, दुबई में मैच का दिया विकल्प

IND vs SA : दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत – सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

साउथ अफ्रीका – ऐडन मार्करम (कप्तान), रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्काे यानसन, एंडिले सिमेलेन, जेराल्ड कूट्जी, केशव महाराज और काबायोम्जी पीटर।