Champions Trophy खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, दुबई में मैच का दिया विकल्प

0
365
Champions Trophy
Advertisement

नई दिल्ली। Champions Trophy 2025 : अब ये लगभग तय हो गया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई ने हाल ही में पीसीबी को यह साफ कर दिया है कि सुरक्षा कारणों के चलते टीम का पाकिस्तान जाना संभव नहीं है। इसके अलावा बोर्ड ने भारत के सभी मैच दुबई में खेलने की इच्छा जताई है। एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि हमने अपना रूख साफ कर दिया है। भारत अपने मैच दुबई में खेल सकता है लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएगा।

दरअसल Champions Trophy 2025 के मौजूदा शेड्यूल के अनुसार इसका आयोजन अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगी। पाकिस्तान में इसके सभी मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में करवाने की योजना है। पीसीबी की पूरी कोशिश है कि किसी भी तरह से बीसीसीआई को तैयार करे कि टीम इंडिया खेलने के लिए पाकिस्तान आए। इसके लिए पीसीबी ने कई तरह के विकल्प भी बीसीसीआई को दिए हैं। लेकिन भारत सरकार और बीसीसीआई इसके लिए तैयार नहीं हैं।

AUS vs PAK : पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा, रऊफ को 5 विकेट

16 साल से पाकिस्तान नहीं गई टीम इंडिया

टीम इंडिया ने आखिरी बार 2007-08 में पाकिस्तान का दौरा किया था। 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया। तब से दोनों टीमें आईसीसी और एसीसी के टूर्नामेंट में ही खेलती हैं। 2013 के बाद से दोनों टीमें 13 वनडे और 8 टी-20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुकी हैं। लेकिन कोई भी द्विपक्षीय सीरीज दोनों देशों के बीच नहीं खेली गई है।

वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आया था पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी। यही कारण है कि अब पीसीबी तर्क दे रही है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान आकर Champions Trophy 2025 खेलनी चाहिए। वर्ल्ड कप में इंडिया और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता था। कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी जमाई थी। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

ICC ने चलाया कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर डंडा, दी खराब रेटिंग

Champions Trophy 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च में खेला जाना है। पीसीबी ने टूर्नामेंट के वेन्यू और शेड्यूल का ड्राफ्ट आईसीसी को सौंप दिया है। ड्राफ्ट के मुताबिक, भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं। शेड्यूल के मुताबिक भारत के तीन मैच 20 फरवरी (बांग्लादेश से), 23 फरवरी (पाकिस्तान से) और 2 मार्च (न्यूजीलैंड से) को होने हैं। पीसीबी का कहना है कि बीसीसीआई चाहे तो भारत के सभी मैच लाहौर में खेले जा सकते हैं।