IND vs SA: छोटी सी पारी में सूर्या का बड़ा धमाका, एक सिक्स जड़कर किया कमाल

0
354
IND vs SA suryakumar yadav becomes 3rd batsman to score most sixes
Advertisement

डरबन। IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने चार मैचों की टी20 सीरीज का आगाज शानदार तरीके से करते हुए डरबन के मैदान पर खेले गए पहले टी20 मुकाबले को 61 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्ले से भले ही 17 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए लेकिन एक बड़ा कमाल जरूर कर गए। टीम इंडिया को इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें संजू सैमसन की 107 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम 202 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही थी, जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम सिर्फ 141 के स्कोर पर सिमट गई।

सूर्यकुमार यादव बने सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में अभी रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं, जिसमें उनके बल्ले से कुल 205 छक्के देखने को मिले हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव अब इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जिसमें उन्होंने IND vs SA अपनी छोटी सी पारी में एक छक्का लगाने के साथ वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी निकोलस पूरन को पीछे छोड़ दिया। सूर्या अब तक 75 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 145 छक्के लगाने में कामयाब हुए हैं, वहीं निकोलस पूरन ने अब तक 98 मैचों में कुल 144 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कीवी टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं जिन्होंने कुल 173 छक्के लगाए हैं।

IND vs SA : डरबन में उठा संजू का तूफान, भारत ने साउथ अफ्रीका को 61 रनों से रौंदा

सूर्या और पूरन के बीच अब दिखेगी रोमांचक जंग

सूर्यकुमार यादव और निकोलस पूरन के बीच अब टी20 इंटरनेशनल में छक्के लगाने की रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है, जिसमें एक तरफ जहां भारतीय टीम IND vs SA टी20 सीरीज खेल रही है और सूर्या के पास इस लिस्ट में पूरन से बढ़त बनाने का शानदार मौका है तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 9 नवंबर से पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके पहले 2 मुकाबलों के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और उसमें पूरन की वापसी हुई है ऐसे में उनके पास भी सूर्या को पीछे छोडऩे का बेहतरीन मौका है।