WI vs ENG: टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, 4 दिग्गजों की वापसी

0
434
WI vs ENG West Indies announced squad for first 2 matches of T20 series
Advertisement

पोर्ट ऑफ स्पेन। WI vs ENG: हाल ही में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। जिसपर वेस्टइंडीज ने 2-1 से कब्जा कर लिया था। वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी शाई होप को करते हुए देखा गया था। वहीं अब दोनों टीमों के पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसको लेकर वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो चुका है। जिसमें चार धाकड़ खिलाडिय़ों की टीम में वापसी हुई है। हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ये टीम का ऐलान पहले दो टी20 मैचों के लिए ही किया है।

पहले दो मुकाबलों के लिए 4 खिलाडिय़ों की हुई एंट्री

वनडे सीरीज के बाद अब फैंस को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच रोमांचक टी20 सीरीज देखने को मिलने वाली है। WI vs ENG सीरीज का आगाज 9 नवंबर से होने जा रहा है। वहीं इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए वेस्टइंडीज टीम में चार धाकड़ खिलाडिय़ों की वापसी हुई है। जिसमें आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर और अकील हुसैन शामिल है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें ये चार खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं थे। इन चार विस्फोटक खिलाडिय़ों की एंट्री से वेस्टइंडीज टीम और ज्यादा मजबूत दिखने वाली है।

IND vs SA: छोटी सी पारी में सूर्या का बड़ा धमाका, एक सिक्स जडक़र किया कमाल

रोमन पॉवेल के पास ही रहेगी कप्तानी की कमान

रोमन पॉवेल एक बार फिर से वेस्टइंडीज टी20 टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर WI vs ENG पहले दो टी20 मैचों का बैन लगा है। उनकी जगह अब मैथ्यू फोर्डे खेलते हुए दिखने वाले हैं। वेस्टइंडीज स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो उसमें जहां 5 प्रमुख बल्लेबाजों को जगह मिली है तो वहीं ऑलराउंड के तौर पर रसेल सहित तीन और प्लेयर्स शामिल किए गए हैं। तेज गेंदबाजी का जिम्मा शमर जोसेफ, टैरेंस हिंड्स और फोर्डे संभालेंगे।

IND vs SA : डरबन में उठा संजू का तूफान, भारत ने साउथ अफ्रीका को 61 रनों से रौंदा

WI vs ENG टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड

रोमन पॉवेल (कप्तान), शिमरन हेटमायर, शाई होप, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन, एविन लुईस, आंद्रे रसेल, मैथ्यू फोर्डे, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, टेरेंस हिंड्स, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ब्रेंडन किंग, गुडाकेश मोती।