England में सीरीज जीतने वाली 8 साल में दूसरी टीम बनी Team India, जानिए क्या कहते हैं रिकॉर्ड

0
450
ICC Rankings: The only team in the top-3 in all three formats, India is on top in T-20 latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। Team India: भारत ने England को वनडे सीरीज में 2-1 से शिकस्त दे दी है। आखिरी वनडे में रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या की बदौलत टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ बीते 8 सालों में इंग्लैंड को उसके घरेलू मैदान पर वनडे सीरीज हराने वाली टीम इंडिया दूसरी टीम बन गई है। भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2015 और 2020 में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में मात दी थी। इस दौरान इंग्लैंड ने 15 द्विपक्षीय वनडे सीरीज सात टीमों के खिलाफ खेली है।

Team India: रोहित-विराट नहीं, अब पंत-पांड्या हैं टीम के सबसे बड़े मैच विनर

2015 से अब तक घरेलू मैदान पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज के आंकड़े

– ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 2015 में 3-2 से मात दी।

– ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 2020 में 2-1 से हराया।

– भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2022 में 2-1 से शिकस्त दी।

IND vs ENG 3rd ODI: पंत और हार्दिक का धमाल, Team India ने इंग्लैंड को घर में 2-1 से दी मात

Team India ने इंग्लैंड के खिलाफ 2015 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से आठ व्हाइट बॉल IND vs ENG सीरीज (वनडे और टी20) खेली है। इसमें से टीम इंडिया ने सात सीरीज में जीत हासिल की। सिर्फ 2018 में England ने अपने घर में वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था। बाकी सात सीरीज भारत ने अपने घर और इंग्लैंड के घर में जीती है।

World Athletics Championships: श्रीशंकर ने किया निराश, फाइनल में 7वें स्थान पर रहे

2015 Cricket World Cup के बाद से व्हाइट बॉल सीरीज में IND vs ENG

ODI सीरीज के आंकड़े
साल    मेजबान देश     सीरीज रिजल्ट
2017    भारत          भारत 2-1 से जीता
2018    इंग्लैंड          इंग्लैंड 2-1 से जीता
2021    भारत          भारत 2-1 से जीता
2022    इंग्लैंड          भारत 2-1 से जीता

IND vs ENG 3rd ODI: टीम इंडिया को 260 रन का टारगेट, हार्दिक पंड्या ने झटके 4 विकेट

T-20 सीरीज के आंकड़े

साल    मेजबान देश     सीरीज रिजल्ट
2017    भारत           भारत 2-1 से जीता
2018    इंग्लैंड          भारत 2-1 से जीता
2021    भारत           भारत 3-2 से जीता
2022    इंग्लैंड           भारत 2-1 से जीता

BAN vs WI: परदेस में Bangladesh की दहाड़, वेस्टइंडीज को 3-0 से दी मात

Team India ने वनडे में इंग्लैंड को अब तक 11 सीरीज में हराया है। हालांकि, इंग्लैंड के घरेलू मैदान पर टीम इंडिया की यह सिर्फ चौथी वनडे सीरीज जीत है। इसमें 1986 में 1-1 से बराबर छूटी सीरीज भी शामिल है, जिसमें भारत को विजेता घोषित किया गया था। Team India आठ साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हो पाई। पिछली बार टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 2014 में 3-1 से वनडे सीरीज जीती थी।

Wrestling: सरिता मोर और अंतिम ने दिलाए भारत को दो गोल्ड मैडल

Rohit Sharma की कप्तानी में तीनों फॉर्मेट मिलाकर Team India ने लगातार सातवीं सीरीज में जीत हासिल की है। इस दौरान भारत ने न्यूजीलैंड को घरेलू टी-20 सीरीज, फिर वेस्टइंडीज को टी-20 और वनडे सीरीज, श्रीलंका को टेस्ट और टी-20 सीरीज और फिर इंग्लैंड को टी-20 और वनडे सीरीज में शिकस्त दी है।

ISSF Shooting World Cup: ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने जीता दूसरा गोल्ड, अंजुम ने जीता ब्रॉन्ज

मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में 259 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने एक वक्त 72 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने पांचवें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी निभाई। हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली। वहीं, ऋषभ पंत 113 गेंदों पर 125 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 260 रन का लक्ष्य 43वें ओवर में हासिल कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here