India vs Sri Lanka: बारिश की वजह से खेल रूका, भारत का स्कोर 150 के करीब

0
683
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 3 वन-डे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारत ने तीन विकेट गंवाकर 147 रन बना लिए है। फिलहाल मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर है। अभी बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया है।

पृथ्वी और शॉ फिफ्टी से चूके 

भारत को पहला झटका दुशमंथा चमीरा ने दिया। उन्होंने कप्तान शिखर धवन को 13 रन के निजी स्कोर पर मीनोद भानुका के हाथों लपकवाकर आउट कर दिया। इसके बाद  पृथ्वी शॉ और सैमसन ने मिलकर भारत की पारी संभाली। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की पार्टनरशिप की। भारत का दूसरा विकेट 16वें ओवर में गिरा। पृथ्वी शॉ वन-डे में पहली फिफ्टी से चूक गए। उन्हें 49 रन के निजी स्कोर पर श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने LBW किया। टीम इंडिय़ा को तीसरा झटका प्रवीण जयविक्रमा ने दिया। उन्होंने संजू सैमसन को अविष्का फर्नांडो हाथों कैच करवाकर आउट किया। सूंज ने 46 गेंदों में 46 रन ठोके।

India vs Sri Lanka: आज श्रीलंका का सूपडा़ साफ करने उतरेगी धवन बिग्रेड

टीम इंडिया में 6 बदलाव, 5 खिलाड़ी कर रहे वनडे डेब्यू 

India vs Sri Lanka के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के इस आखिरी मैच के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में 6 बदलाव किए हैं। इसमें से 5 खिलाड़ी वन-डे डेब्यू कर रहे हैं। संजू सैमसन, नीतीश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौथम, राहुल चाहर पहली बार वन-डे खेलेंगे। वहीं, भुवनेश्वर कुमार की जगह नवदीप सैनी को जगह मिली है। साल 1980 के बाद पहली बार एक वनडे मैच में भारत की ओर से पांच खिलाड़ी अपना डेब्यू करेंगे।

Corona : टॉस के बाद वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच निलंबित

श्रीलंका टीम में तीन परिवर्तन 

India vs Sri Lanka: श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टीम में 3 परिवर्तन किए हैं। दूसरे वन-डे में सफल रहे स्पिनर वानिंदु हसारंगा चोट की वजह से ये मैच नहीं खेल पा रहे हैं। इसके अलावा कसुन रजिथा भी नहीं खेल रहे हैं। प्रवीण जयविकरामा, अकिला धनंजय और रमेश मेंडिस को टीम में जगह मिली है।

Tokyo Olympics : उद्घाटन आज, ये खिलाड़ी थामेंगे तिरंगा

ये हैं टीम इंडिया 
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, हार्दिक पंड्या, कृष्णप्पा गौथम, नवदीप सैनी, राहुल चाहर, चेतन सकारिया।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन 

दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, अकिला धनंजय, प्रवीण जयविकरामा।

वर्ल्ड सुपर लीग के लिहाज से श्रीलंका के लिए खास मैच 

श्रीलंका की टीम भले ही सीरीज हार गई है, लेकिन वर्ल्ड सुपर लीग के लिहाज से उसके लिए यह मैच काफी खास है। सुपर लीग में भारत के अलावा टॉप-7 स्थान पर रहने वाली टीम 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई करेंगी। भारत को मेजबान होने के नाते ऑटोमेटिक क्वालिफिकेशन मिली है। श्रीलंका 13 टीमों की सूची में अभी 12वें स्थान पर है। भारत चौथे स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here