IND vs AUS : पर्थ में विकेटों की पतझड़, ऑस्ट्रेलिया 7/67, भारत को 84 रनों की लीड

0
473
IND vs AUS
Advertisement

पर्थ। IND vs AUS टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट का पहला दिन भी बेहद रामांचक साबित हुआ है। पहले खेलते हुए टीम इंडिया महज 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जवाब में इस छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और भी खराब रही। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के महज 67 रनों पर ही 7 विकेट गिर चुके थे। एलेक्स कैरी 19 और मिचेल स्टार्क 6 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। भारत से जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए।

मार्नस लाबुशेन (2) को मोहम्मद सिराज ने स्ठॅ किया। इससे पहले, मिचेल मार्श (6), ट्रैविस हेड (11 रन) , स्टीव स्मिथ (0 रन), उस्मान ख्वाजा (8 रन) और नाथन मैकस्वीनी (10 रन) आउट हुए। भारत की ओर से अब तक जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। हर्षित राणा को 1 विकेट मिला।

टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी

टीम इंडिया ने IND vs AUS टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया, लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 73 रन बनाने 6 विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल खाता नहीं खोल सके। विराट कोहली ने 5 रन, ध्रुव जुरेल 11 और वॉशिंगटन सुंदर 4 रन बनाकर आउट हुए।

डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्‌डी ने 41 रन (59 बॉल) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 78 बॉल पर 37 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। वहीं, केएल राहुल ने 74 बॉल पर 26 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटके। पैट कमिंस, मिचेल मार्श और मिचेल स्टार्क को 2-2 विकेट मिले।

IND vs AUS: पर्थ के पिच की ‘इनसाइड स्टोरी’, तेज गेंदबाजों की मौज; विकेट को तरसेंगे स्पिनर्स

लंच तक भारत का स्कोर 51/4

IND vs AUS टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पहले सेशन में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बड़े नाम पवेलियन लौट चुके थे। टीम को पहला झटका स्टार्क ने दिया। उन्होंने पांच के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल को निशाना बनाया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद हेजलवुड ने पडिक्कल को पवेलियन भेजा। वह भी खाता नहीं खोल सके। टीम को तीसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा। वह सिर्फ पांच रन बना सके। उन्हें भी हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया। लंच तक भारत का स्कोर 51/4 था। क्रीज पर ऋषभ पंत 10 और ध्रुव जुरेल चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

IND vs AUS 1st Test : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्‌डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन​​​​​​।