प्रीमियर लीग में धमाका, लीवरपूल और मैनचूस्टर यूनाइटेड की हार

0
929
liverpool manchester united faced historic defeats in premier league
Image Credit: Twitter/@premierleague
Advertisement

लीवरपूल की 57 सालों की सबसे बड़ी हार

नई दिल्ली। प्रीमियर लीग में बड़ा धमाका हुआ है। इंग्लिश फुटबाॅल की दो सबसे बड़ी टीम लीवरपूल और मैनचेस्टर यूनाइटेड को एक ही दिन में हार क सामना करना पड़ा है। युनाइटेड को टोटेनहम ने 6-1 से हराया जबकि लीवरपूल को एस्टोन विला ने 7-2 से मात दी। यह टीम पिछले सत्र के आखिरी दिन ही निचले दर्जे में खिसकने से बाल बाल बची थी।

इंग्लैंड में पिछले 67 साल में कोई गत चैंपियन टीम इतनी बुरी तरह से नहीं हारी है। लीवरपूल की भी 57 साल में यह सबसे बुरी हार है। टीम के मैनेजर जर्गेन क्लॉप ने कहा कि हमने लय खो दी। यह अजीब नतीजा है।

अन्य मैचों में लीसेस्टर को वेस्ट हैम ने 3-0 से हराया। रविवार को हुए छह मैचों में 25 गोल दागे गए जो 90 साल के इंग्लिश लीग के इतिहास में सर्वाधिक हैं। आर्सनल ने शेफील्ड शील्ड युनाइटेड को 2-1 से हराया। वहीं फुलहम को वोल्वरहैम्पटन ने 1-0 से मात दी। साउथम्पटन ने वेस्ट ब्रोमविच को 2-0 से शिकस्त दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here