AFG vs BAN 2nd ODI: Afghanistan ने बांग्लादेश को रिकॉर्ड 142 रन से हराया, गुरबाज़ और जदरान ने जड़े शतक

0
74
AFG vs BAN 2nd ODI Afghanistan beat Bangladesh by a record 142 runs, Gurbaz and Zadran hit centuries latest sports news in hindi
Advertisement

चट्टोग्राम। Bangladesh और Afghanistan के बीच खेले गए दूसरे वन-डे मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 142 से रन हरा दिया है। यह अफगानिस्तान की बांग्लादेश के खिलाफ अब-तक की सबसे बड़ी जीत है। चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए इस एकतरफा मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से बांग्लादेश पर जबरदस्त प्रहार किया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 331 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम 43.2 ओवर में 189 रन पर ही सिमट गई। इसी जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम ने 3 मैचों की सीरीज कोे 2-0 से जीत लिया है।

SL(W) vs NZ(W) 1st T-20: New Zealand ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

गुरबाज और जदरान की रिकॉर्ड साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Afghanistan की टीम को ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्रहिम जदरान ने मिलकर जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 215 गेंदों में रिकॉर्ड 256 रन की साझेदारी। यह वन-डे में अफगानिस्तान के लिए अब-तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। गुरबाज ने 125 गेंदों में सर्वाधिक 145 रन बनाए। वहीं, जदरान ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 119 गेंदों में 100 रन की शतकीय पारी खेली।

Canada Open: लक्ष्य और सिंधु सेमीफाइनल में पहुँचे, दोनों के पास इतिहास रचने का मौका

दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही बंग्लादेश के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की। दोनों बल्लेबाजों द्वारा इतनी अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद Afghanistan ने सिर्फ 75 रन के भीतर ही अपने 9 विकेट गवां दिए। बंग्लादेश के लिए मुस्तफिजूर रहमान, हसन महमूद, शकिब-अल-हसन और मेहदी हसन मिराज ने 2-विकेट चटकाए।

IND vs AFG वनडे सीरीज टली, अब 6 महीने बाद होगा आमना-सामना

मुश्फिकर रहीम ने खेली संघर्ष भरी पारी

332 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश के बल्लेबाजों को Afghanistan के गेंदबजों ने अपनी सधी हुई गेंदबजी से ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया। टीम के लिए केवल अनुभवी दिग्गज मुश्फिकर रहीम ही अकेले संघर्ष करते हुए दिखे। उन्हें छोड़कर टीम का कोई भी बल्लेबाज 25 रन से ज्यादा नहीं बना सका। मुश्फिकर ने 85 गेंदों में सर्वाधिक 69 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से फजल-हक-फारूक्की और मुजीब-उर-रहमान ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं, राशिद खान ने 2 विकेट तथा मोहम्मद नबी ने 1 विकेट प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here