IND vs AUS: गिनते गिनते थक जाओगे, पहले टी20 में कई रिकॉर्ड ध्वस्त

0
133
IND vs AUS 1st t20, brilliant win for team india, many records crashed, great innings by suryakumar and ishan
Advertisement

विशाखापटनम। IND vs AUS 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 2 विकेट से बाजी मारकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। ये मैच आखिरी बॉल तक गया। इस मैच में टीम इंडिया ने एक बड़ा कारनामा भी किया जो इससे पहले वह टी20 फॉर्मेट में कभी नहीं कर सकी थी। इसके साथ ही इस मैच में कई नए रिकॉर्ड भी बने।

IND vs AUS : सूर्या ने उड़ाई ऑस्ट्रेलिया की धज्जियां, भारत दो विकेट से जीता

टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट में रच दिया इतिहास

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने इस टारगेट को 1 गेंद रहते हासिल कर लिया। दरअसल, टीम इंडिया को IND vs AUS पहला टी20 मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद पर 1 रन की जरूर थी, लेकिन ये गेंद नो बॉल थी, जिसके चलते टीम इंडिया 19.5 ओवर में ही ये मैच जीत गई। ये टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का सबसे बड़ा रन चेज था। इससे पहले भारत ने टी20 में सबसे बड़ा रन चेज 208 रन का किया था।

टी20 में टीम इंडिया का सबसे बड़ा रन चेज

209 रन: बनाम ऑस्ट्रेलिया 2023

208 रन: बनाम वेस्टइंडीज 2019

207 रन: बनाम श्रीलंका 2009

टी20 में सबसे ज्यादा बार 200+ का स्कोर रन चेज करने वाली टीमें

5 बार: भारत

4 बार: साउथ अफ्रीका

3 बार: पाकिस्तान

3 बार: ऑस्ट्रेलिया

Rohit Sharma: क्रिकेट फैंस के लिए दिल तोड़ देने वाली खबर, अब टी20 में नहीं दिखेंगे रोहित!

सूर्या और ईशान ने भी कर दिखाया कमाल

सबसे बड़े रन चेज के अलावा मुकाबले में कप्तान सूर्या ने छक्कों की शतक पूरा किया। वहीं ईशान किशन ने खास रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल किया। भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया। ईशान किशन ने IND vs AUS इस मैच में 39 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। वहीं, सूर्या 42 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। दोनों खिलाडिय़ों ने तीसरे विकेट के लिए 60 गेंदों में 112 रनों की साझेदारी भी की जो मैच विनिंग साझेदारी साबित हुई। वहीं, रिंकू सिंह नाबाद 22 रन बनाकर मैच को खत्म किया।

भारत के लिए टी20 में विकेटकीपरों द्वारा 50 से अधिक का स्कोर

3 बार: केएल राहुल

2 बार: एमएस धोनी

2 बार: ऋषभ पंत

2 बार: ईशान किशन

नंबर 3 या उससे नीचे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के

120: इयोन मोर्गन (107 पारियां)

106: विराट कोहली (98 पारियां)

105: डेविड मिलर (98 पारियां)

100: सूर्यकुमार यादव (47 पारियां)

99: कीरोन पोलार्ड (83 पारियां)

जोश इंग्लिस संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई

आरोन फिंच: 47 गेंदों में

जोश इंग्लिस: 47 गेंदों में

IPL 2024: गौतम गंभीर की आईपीएल में वापसी, बनेंगे कोलकाता के मेंटर

बतौर कप्तान जीत के साथ सूर्यकुमार यादव ने की शुरुआत

बता दें कि पहली बार भारत की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव के लिए शुरुआत अच्छी रही। उन्होंने IND vs AUS टी20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। सूर्या की कप्तानी वाली टीम ने रिकॉर्ड 209 रनों का रन चेज किया, जिसमें कप्तान ने ही 80 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सूर्या अपनी कप्तानी में टीम को सीरीज जिता पाते हैं या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here